पेट्रोल डीजल के रेट कम होने तक सद्भावना मंच मुहिम के बाद उग्र आंदोलन भी करेगा

शेख आसिफ खंडवा

*पेट्रोल डीजल के रेट कम होने तक सद्भावना मंच मुहिम के बाद उग्र आंदोलन भी करेगा।*

**खंडवा, सद्भावना मंच द्वारा पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को मेल एवं ट्वीट करके बताया मोरटक्का पूल छतिग्रस्त होने के कारण पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया था। जिससे आयल कंपनियों ने करीब डेढ़ रुपया प्रति लीटर खंडवा खरगोन बुरहानपुर जिले के लिए टैंकरों के अधिक फेरा लगाकर आने के कारण रेट बढ़ा दिए थे। सुधार करके तकनीकी जांच दल द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद भी तेल कंपनियों द्वारा रेट कम नहीं किये जा रहे हैं जिससे लोगों में अत्यंत रोष है उपभोक्ताओं को जबरदस्ती लूटा जा रहा है। बेवजह उनको अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।जो जनता के साथ सरासर अन्याय है। इसके पूर्व सद्भावना मंच द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के लिए कोतवाली में आवेदन दिया। अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। आगे उग्र आंदोलन भी करेगा। मेल एवं ट्वीट द्वारा आपसे अनुरोध है की तत्काल प्रभाव से जनहित में तीनों जिलों के बड़े हुए रेट को कम किया जाए।*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!