रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
*माहे रमज़ान के पाक पवित्र महीने में बड़ों के साथ-साथ मासूम बच्चे भी रोजे रख कर इबादत कर रहे हैं*

माहे रमजान के मुकद्दस वह पवित्र महीने में मुस्लिम बस्तियों में रौनक एवं मस्जिदों में काफी भीड़ उमड़ देखने को मिल रही है माहे रमजान के मुकद्दस महीने में रोजे नमाज और कुरान की तिलावत का दौरा जारी है इसी के चलते समाज के मासूम बच्चे भी रोजे रख खुदा की इबादत में मशगूल है !

तपती धूप की परवाह किये बिना नन्हे मुन्ने बच्चों ने रोजा रखा अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भुख- प्यास की शिद्दत बर्दाश्त की एनी फातिमा हीना वसीम मकरानी उम्र 07 वर्ष झाबुआ मारुति नगर के आहील खान असलम खान उम्र 07 वर्ष एवं लीजा फातिमा जावेद खान उम्र 07 वर्ष मारुति नगर झाबुआ इन्होने रोजा रखने के साथ साथ मस्जिद जाकर नमाज आदा की पहला रोजा रखने पर घर में खास पकवान बनाए गये ओर खुदा और

उसके रसूल की खुशी के लिए अपनी जिन्दगी का पहला रोज़ा रखा ये बच्चे नमाज पढ़ने के साथ ही शाम को रोजा इफ्तार के दौरान अपने मनपसंद के लजीज खाने का लुत्फ उठाया मम्मी पापा ने ने भी बच्चों की पसंद का पुरा पुरा ख्याल रखा!










Leave a Reply