मनावर से शकील खान
9755498752
खुदा की इबादत का पाक रमजान महीना,अलीना ने रखा पहला रोजा

मुस्लिम समाजजनों का पाक मुक़द्दस महीना रमजान की शुरुआत हो चुकी है जिसका समाज के हर व्यक्ति को बेसब्री से इंतजार रहता है तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद समाज के बुजुर्ग, नन्हे मुन्ने बच्चे और महिलाएं रोज़ा रखकर खुदा की इबादत करते हैं देश दुनिया मे सुख चैन अमन और भाईचारे की दुआएं कामना की जाती है सैयद अशफाक अली बबलू भाई ने बताया कि इस पाक महीने में अल्लाह से की गई तमाम दुआएं कबुल होती हैं बाकानेर नगर के कॉटन व्यवसायी मरहूम अतीक लाला खत्री की पोती अलीना ने 8 वर्ष की उम्र मे पहला रोजा रखा
परिजनों, रिश्तेदारों आदि ने बधाई आशीर्वाद शुभकामनाएं दी










Leave a Reply