शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
सद्भावना मंच की पेट्रोल डीजल रेट कम करो मुहिम,एडीएम के समक्ष रखी अपनी बात सोपा ज्ञापन कहा जल्द हो कार्यवाही
खंडवा, सद्भावना मंच ने आज एडीएम काशीराम बड़ोले को ज्ञापन देकर खंडवा बुरहानपुर, खरगोन, जिले के लिए पहले मोरटक्का पुल के क्षतिग्रस्त होने पर पेट्रोल, डीजल टेंकरो का आवागमन अवरुद्ध से तथा टैंकर 150 किलोमीटर अतिरिक्त फेरा लगाकर आने से पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा खंडवा,बुरहानपुर,खरगोन जिलो में पेट्रोल डीजल की कीमतों में अन्य जगहों से डेढ़ रुपया अधिक रखा गया था। अब मोरटक्का पुल के चालू हो जाने के बाद भी रेट कम नहीं किया गया है। कल ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की कमी की गई है किंतु लोगों को भ्रम है कि यहां के बड़े हुए रेट को पूरा करते हुए रेट ₹2 कम किए गए हैं।किन्तु अभी भी रेट अन्य जगहों से देड रुपए ज्यादा ही है। इस संदर्भ में सद्भावना मंच ने *ADM काशीराम बडोले* को एक ज्ञापन देकर रेट कम करने की मांग की है।इस संबंध में *एडीएम काशीराम बड़ोले* ने बताया कि वह तीनों कंपनियों के अधिकारियों को बुलाकर उनसे चर्चा कर रेट कम करने का कहेंगे। मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा है कि जब तक रेट कम नहीं हो जाते हैं तब तक सद्भावना मंच प्रयास करता रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सचिव डॉक्टर जगदीश चौरे,सदस्य सुनील जैन,ओम पिल्ले, गणेश भावसार, राजेश पोरपंथ,डॉक्टर एम एम कुरैशी, राधेश्याम साक्य, ललित चौरे, अर्जुन बुंदेला,एन के दवे, प्रकाश कनाडे,सुभाष मीणा, नारायण फरकले, आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply