कुलपति प्रो. शुभा तिवारी ने ग्राम गौरैया के प्राथमिक शाला में किया ड्राइंग बुक, मोम कलर एवं फलों का वितरण

छतरपुर संवाददाता/ मुकेश भार्गव

कुलपति प्रो. शुभा तिवारी ने ग्राम गौरैया के प्राथमिक शाला में किया ड्राइंग बुक, मोम कलर एवं फलों का वितरण

*उपहार पा कर बच्चों के चेहरे पर छाई खुशी*

 

छतरपुर ।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,छतरपुर की कुलपति प्रो. शुभा तिवारी ने ग्राम गौरैया का भ्रमण किया। यहां उन्होंने प्राथमिक शाला में जाकर लगभग 120 छात्र-छात्राओं को ड्राइंग बुक, मोम कलर और फलों का वितरण किया।कुलपति जी से वात्सल्यपूर्वक उपहार पा कर स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी नन्हें बच्चे अपने बीच कुलपति मैडम को पाकर बहुत खुश हुए और उनसे घुलमिल भी गए।

रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डीपी कुशवाहा, रासेयो जिला संगठक डा गिरजेश जुयाल ,यूटीडी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डा गुरुओम मनु , डा आनंद पांडे, डा निकिता यादव,डॉ कमलेश चौरसिया रासेयो विश्वविद्यालय परिवार से श्रीमती भारती सिंह ,रूपेश विश्वकर्मा, शिवम सुल्लेरे ,वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक कुशवाहा एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवक नेहा अनुरागी, यशोदा अहिरवार , हेमराज कुशवाहा, संजय रजक एवं राज्य प्रशिक्षण प्राप्त सोनाली सोनी, मालती पटेल, नाजिया परवीन, अजय कुमार कुशवाहा, अजय कुमार दुबे ,सौरभ दुबे, अनुराग विश्वकर्मा, अनुज नामदेव, प्रियांशु गुप्ता एवं स्वयंसेवक मोहनी दुबे,

अंकित शिवहरे आदि का दल आज ग्राम गौरैया में पहुंचा था। विश्वविद्यालय का दल गांव के प्राथमिक स्कूल में आंगनवाड़ी में भी गए ।वहां पर भी फल वितरण किया गया।कुलपति प्रो शुभा तिवारी का ऐसे आयोजनों को करने के पीछे यह उद्देश्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को मानसिक रूप से विकसित और सुदृढ़ किया जाना चाहिए।नई पीढ़ी में आत्म गौरव का भाव पैदा करना और बच्चों में समग्र व्यक्तित्व का विकस करना चाहिए। निष्ठावान रहना ,सफाई का ध्यान रखना, मेहनत करना प्रकृति से लगाव रखने का वैज्ञानिक सोच रखना ,ये सभी आयाम एक विद्यार्थी के लिए आवश्यक है समग्र विकास को ही विकास कहा जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री एमएस कोल और स्कूल परिवार से नितिन पाठक, देशराज पाठक, ज्योति कौशल, प्रभा नामदेव, प्रदीप द्वेदी, छोटे लाल अहिरवार, मनोज जैन, मकरंद यादव आदि सभी ने संपूर्ण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!