छतरपुर संवाददाता/ मुकेश भार्गव
पुलिस अधीक्षक जिला छतरपुर अमित सांघी की यातायात पाठशाला का हुआ व्यापक असर जिसके तहत जिले के 30 छात्रों ने यातायात वार्डन बनकर यातायात व्यवस्था में अपना योगदान देने का निर्णय लिया,
और आज शहर के प्रमुख चौराहों में यातायात प्रभारी बृहस्पति कुमार साकेत के साथ यातायात व्यवस्था तो सुचारु रूप से कैसे चलाये इसकी ट्रेनिंग ली, और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान दिया, छात्रों ने यातायात वार्डन बनकर जनमानस में यह संदेश दिया है कि एक सुरक्षित सुसज्जित सड़क संस्कृति उनके आने वाले भविष्य के लिए कितनी महत्वपूर्ण है और आज हम इस व्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं और शहर के सभी युवा साथियों से यह अनुरोध कर रहे हैं कि शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने में बढ़-चढ़कर स्वेच्छापूर्वक अपना योगदान देवे, आज इन छात्रों ने यातायात अभिरक्षक बनकर, छत्रशाल, आकाशवाणी, खड़े हनुमान, मोती महल, फवारा, गांधी चौक, प्रमुख जगहों पर यातायात बल के साथ व्यवस्था संभाली!!
Leave a Reply