मनावर से शकील खान की रिपोर्ट
कस्बा मनावर से निकलने वाले ओवर लोड वाहनों पर मनावर पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्यवाही ।”*

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर, श्री अंकित सोनी (भा.पु.से.) द्वारा अनुभाग मनावर का पदभार ग्रहण कर पुलिस गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व वरिष्ठ नागरिको का पुलिस जन संवाद लिया गया । पुलिस जन संवाद में मनावर नगर के गणमान्य नागरिको द्वारा शहर मनावर से ओवरलोड व भारी मालयान वाहनों के आवागमन से यातायात अवरूद्ध होने के संबंध मे शिकायत की गई थी । जिस पर श्री अंकित सोनी (भा.पु.से.) द्वारा सम्पूर्ण कस्बा मनावर में भ्रमण कर यातायात को सुचारू रूप से आवागमन चलाने व दुकानो के सामने वाहन पार्किंग ना करने की समझाईस दी गई तथा भ्रमण के दौरान गाँधी चौराहा

पर ओवरलोड ट्रक जिसके चालक ने अपने ट्रक में ट्रक की बाडी के बाहर तिरपाल निकालकर भूसा भरकर जा रहा था जिससे आवागमन अवरूद्ध हो रहा था, जिस पर मौके पर चालानी कार्यवाही कर पाँच हजार रूपया का समन शुल्क वसूला गया एंव समझाईस दी कि अपने वाहन में यातायात नियम अनुसार परिवहन करे एंव ऐसे ओवर लोड वाहनो के विरूद्द लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।










Leave a Reply