काँग्रेस के राधेश्याम मुवेल का चुनावी मुकाबला होगा भाजपा की सावित्री ठाकुर से

मनावर से शकील खान की खबर

काँग्रेस के राधेश्याम मुवेल का चुनावी मुकाबला होगा भाजपा की सावित्री ठाकुर से

निकट भविष्य में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं हालांकि अभी ना तो चुनावों की तारीख घोषित हुई है और न ही आचार संहिता लागू हुई है बावजूद इसके दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा द्वारा धार महू लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है धार जिले की सात एवं इंदौर जिले की महू विधानसभा से मिलकर बने धार-महू लोकसभा के दोनो ही दलों के अधिकृत प्रत्याशी वरिष्ठ नेताओं से मेल मिलाप कर अपने पक्ष मे माहौल बनाने के लिए संपर्क में जुट गए हैं।

कांग्रेस पार्टी ने एक और जहां राधेश्याम मुवेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है वहीं भाजपा ने पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर को चुनावी समर में उतारा है मनावर विधानसभा के एक छोटे से गांव अमलाठा के मूल निवासी 45 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट राधेश्याम मुवेल एक मंजे मंजाऐ राजनीतिज्ञ हैं लगभग दो दशक से काँग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं तथा वर्तमान विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार के खासमखास माने जाते हैं,आप वर्तमान में धार जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद का निर्वहन तो कर ही रहे हैं पूर्व में युवा कांग्रेस के धार जिला अध्यक्ष एवं 2014 में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में चुनावी रणनीति तैयार करने वाली टीम के सदस्य भी रह चुके हैं 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकिट के लिए दावेदारी की थी किन्तु किन्हीं कारणों से कांग्रेस के टिकट से वंचित रह गए थे इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राधेश्याम मुवेल पर अपना भरोसा जताया है लोकसभा क्षेत्र की जनता एवं युवा कांग्रेस का अपार लाड प्यार राधेश्याम मुवेल को मिल रहा है इसी प्रकार भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर मुलतः धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र की निवासी होकर 2004 से 2009 तक धार जिला पंचायत अध्यक्ष एवं 2014 में कांग्रेस के उमंग सिंगार को पराजित कर सांसद चुनी गई थी 2019 से अब तक छतरसिंह दरबार लोकसभा सदस्य हैं पार्टी ने पुनः 2024 के आम चुनाव में भाजपा की ओर से सावित्री ठाकुर पर विश्वास जताया है देखना है लोकसभा क्षेत्र की जनता किसे अपना सिरमौर बनाती है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!