शेख आसिफ ब्यूरो चीफ Sj न्यूज एमपी खंडवा
लोकेशन:- खंडवा
कहा फिल्म इंडस्ट्री नहीं है महिलाओं के लिए सुरक्षित
खंडवा। सदभावना मंच व्दारा इंदौर रोड किशोर कुमार मुक्तिधाम के सामने स्थित मंच कार्यालय पर आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम में मुम्बई फिल्म अभिनेता, लेखक, डायरेक्टर अमित महोदय पहुचें। इस दौरान पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बड़े ही सहज भाव से दिए। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में आयोजित आमने सामने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अमित महोदय का शाल श्रीफल से आत्मिय स्वागत किया गया एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा फिल्म इंडस्ट्री एवं वहां के कल्चर के संबंध में चर्चा प्रश्नों की झड़ी लगा दी। पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री महोदय ने कहा कि उन्होंने 9 फिल्मों, 27 से अधिक सीरियलों में अभिनय किया है, लेखन, साहित्य, गीत, कविता, कहानी, भारत की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में लेखन व संपादन करने के साथ ही चर्चित पुस्तक नॉवेल अ ग्रीन वॉरियर, कविता संग्रह प्रेम गीत से महके मधुबन, गद्य हँसता बचपन आदि प्रमुख हैं। वही पुछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। श्री महोदय ने कहा कि एक फिल्म के दौरान जब डायरेक्टर ने मुझे भगवान शब्द हटाने का कहा तो मैंने वह फिल्म ही छोड़ दी और मैंने अपना पारितोषिक भी वापस लौटा दिया। क्योंकि मैं कभी भी धर्म एवं आस्था पर आंच नहीं आने दूंगा। इस दौरान मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, चंद्रकुमार सांड, पूर्व डीएसपी आनंद पाल तोमर, देवेंद्र जैन, सुनील चौरे उपमन्यु, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, सुरेंद्र गीते, दीपक चाकरे, तारकेश्वर चौरे, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, मुरली कोडवानी, जमनादास लधानी, योगेश गदले, कविता विश्वकर्मा, डां. एमएम कुरैशी, निर्मल मंगवानी, एनके दवे आदि सहित बड़ी संख्या में मंच सदस्यगण उपस्थित थे।
Leave a Reply