मनावर से शकील खान की रिपोर्ट
मनावर पुलिस, जिला धार
मनावर पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता*
मनावर पुलिस के हत्थे चढा दो वर्ष पुर्व फरार ईनामी राधिया अवैध बारह बोर कट्टे व जिन्दा राउण्ड के किया गिरफ्तार उमरबन दातिया घाटी में अपने साथियो के साथ शराब पार्टी मनाने के लिए की थी लूट
*उल्लैखनीय कार्यवाही* – वर्ष 2022 में थाना तिरला क्षैत्र में ग्राम खरबारी मे आऱोपी राधेश्याम उर्फ राधिया पिता सरदार अमलियार निवासी खऱबारी द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर डकैती के दौरान जानलेवा हमला किया था जिस पर थाना तिरला पर अपराध क्र 149/22 धारा 395, 307, 353, 147, 148, 289, 427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया था । आरोपी घटना दिनांक से अपने साथियो के साथ था फरार । बदमाश के द्वारा थाना तिरला मनावर की बार्डर दातिया घाटी पर अपने साथियो के साथ मिलकर शादी समारोह से लौट रहे दो मोटर साईकिल सवार व उनके परिजन के साथ फालिया अडाकर दो मोटर साईकिल व आभूषण लुट कर ले गए थे । जिस पर थाना मनावर पर अप क्र 123/24 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया था ।
श्रीमान मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक धार द्वारा लगातार संपत्ति संबंधी अपराधो पर नकेल कसने व संपत्ति संबंधी आऱोपीयो की गिरफ्तारी हेतू लगातार निर्देशित किया जा रहा था, जिसके तारतम्य मे श्रीमान इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार एंव श्रीमान अंकित सोनी (भा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी उमरबन उनि विनय परमार द्वारा अपने मुखबीर तंत्रों को सक्रिय कर पुख्ता जानकारी प्राप्त की गई कि थाना क्षैत्र मे लुट एंव तिरला क्षैत्र के दस हजार रूपये ईनामी बदमाश राधेश्याम उर्फ राधिया का ग्राम जामला रोड पर बारह बोर देशी कट्टा लेकर बेचने या घटना कारित करने के उद्देश्य से घुम रहा है जिस पर पुलिस द्वारा जामला रोड पर घेराबंदी कर बदमाश राधेश्याम उर्फ राधिया अमलियार को गिरफ्तार कर आऱोपी के कब्जे से बारह बोर देशी कट्टा व एक बारह बोर जिन्दा कारतूस जप्त किया गया । बदमाश आदतन अपराधी होकर बदमाश के विरुद्ध थाना तिरला मे डकैती, हत्या का प्रयास व बलवा, थाना नालछा मे मारपीट का व थाना मनावर में चोरी, लूट व अवैध हथियार के कुल तीन अपराध पंजीबद्ध है ।
*गिरफ्तार आरोपी* – 1. राधेश्याम उर्फ राधिया पिता सरदार अमलियार जाति भील उम्र 27 साल निवासी खरबारी थाना तिरला जिला धार (म.प्र.)
*बरामद मश्रुका* – 1. आई स्मार्ट मोटर साईकिल MP09QQ3218 किमती 40,000 रूपये, एक काले रंग का बैग, सुनिता वास्केल का आधार कार्ड, टुटा हुआ आर्टिफिशीयल मंगलसुत्र
2.एक नाल देशी बारह बोर कट्टा व जिन्दा कारतूस किमती 5,500 रूपये
*सराहनीय कार्य* – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, चौकी प्रभारी उमरबन उनि विनय परमार, आऱ 697 प्रीतम अवास्या, आऱ 749 अरविन्द, आऱ 496 विनोद कन्नौजे, आऱ 1132 कपिल कनासे का सराहनीय योगदान रहा ।
Leave a Reply