छतरपुर संवाददाता/ मुकेश भार्गव
लोकेशन /छतरपुर मध्य प्रदेश
दिनांक//13//03//24
*पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के नेतृत्व में छत्रसाल चौराहे में की जा रही सघन वाहन चेकिंग*
*ध्वनि विस्तारक एवं ध्यान भंग करने वाले साइलेंसर वाली एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों के हटवाए गए साइलेंसर*
*संदिग्ध वाहन चालकों की ली गई तलाशी एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर की गई वैधानिक कार्यवाही*
एंकर ————–छतरपुर
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने, शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत अवैध मॉडिफाइड, ध्वनि विस्तारक एवं ध्यान भंग करने वाले हॉर्न व साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। वही
आज छत्रसाल चौराहे में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग चलाई गई। वाहन चेकिंग में अवैध मोडिफाइड वाहन , निर्धारित नंबर प्लेट न होना, ध्वनि विस्तारक एवं ध्यान भंग करने वाले हॉर्न एवं साइलेंसर के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वाहन चेकिंग में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों के साइलेंसर मैकेनिकल विशेषज्ञ द्वारा हटवा कर चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी निरंतर चालानी कार्यवाही जारी है।
वाहन चेकिंग में संदिग्ध वाहन चालकों को रुकवा कर तलाशी ली गई।
साथ ही नाबालिक वाहन चालकों को रोक कर उनके परिजनों को सूचित कर चेकिंग स्थल पर बुलवाया गया एवं वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही यह हिदायत दी गई कि नाबालिक बालक से 18 वर्ष उम्र के पूर्ण कर वैध ड्राइविंग लाइसेंस धारण करने के पश्चात ही वाहन चलवाये।
वाहन चेकिंग पॉइंट छत्रसाल चौराहे के साथ नगर के प्रथक प्रथक पॉइंट में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत, समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही है।
Leave a Reply