शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
गरीब कल्याण की संबल योजना गरीब परिवार का आधार स्तंभ है ,,महापौर अमृता यादव,,
मुख्यमंत्रीजी के ग्वालियर में संपन्न जनकल्याण संबल योजना 2.0 अंतर्गत हुये कार्यक्रम निगम में हुआ लाइव प्रसारण,
खंडवा ।। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब कल्याण की कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है, पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी के संकल्प अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता हमारी सरकार कर रही है, उनको समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, यह बात महापौर अमृता अमर यादव ने नगर निगम में आयोजित मुख्यमंत्री श्री यादव के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही, श्रीमती यादव ने कहा कि संबल योजना गरीबों का आधार स्तंभ है जिसमें कई प्रकार की सुविधा हितग्राहियों को प्राप्त हो रही है, इस योजना के अंतर्गत परिजन की मृत्यु पर चार लाख सरकार प्रदान करती है जिससे परिवार को एक संबल प्राप्त होता है, मुख्यमंत्री श्री यादव द्वारा संबल योजना अंतर्गत प्रदेश भर के हजारों परिवारो को राशि प्रदान की गई, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादवज मुख्यमंत्री द्वारा ग्वालियर में हुये मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत प्रदेश केे 30,591 श्रमिक परिवारों को रूपये 678 करोड की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिीक से अंतरण किया गया । जिसका विडियों कांर्न्फेस के माध्यम से लाइव प्रसारण नगर निगम सभाकक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर दिखाया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, निगम परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, मेयर इन काउंसिल केे सदस्य सोमनाथ काले, वरूण विक्की भावरे, अनिल वर्मा ( बाबा ) पार्षद असलम गौरी,श्रीमती मुमताज बी, सुनील जैन की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रामचरण खरे ने महापौर का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया, राजेश कटारे, मनोज वैष्णव ,विजय विश्वकर्मा द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम में अनिल विश्वकर्मा का जन्मोत्सव होने पर सभी ने उनका स्वागत कर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की, कार्यक्रम में विश्वकर्मा योजना के आवेदनों को भी जमा किया गया। कार्यक्रम में आभार नवनीत शुक्ला ने व्यक्त किया ।
Leave a Reply