सांसद पाटिल के प्रयासों से खंडवा को मिली पासपोर्ट कार्यालय की सौगात,12 मार्च मंगलवार को गरिमामय कार्यक्रम में पासपोर्ट कार्यालय का होगा विधिवत शुभारंभ

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

सांसद पाटिल के प्रयासों से खंडवा को मिली पासपोर्ट कार्यालय की सौगात,12 मार्च मंगलवार को गरिमामय कार्यक्रम में पासपोर्ट कार्यालय का होगा विधिवत शुभारंभ।

खंडवा ।। हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं भाजपा और हमारी पार्टी की सरकार जो वादे जनता से करती है उसे पूर्ण करती है, हमारे लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के अर्थक प्रयासों से खंडवा को पासपोर्ट कार्यालय की एक बड़ी सौगात प्राप्त हुई है, अब विदेश जाने वाले लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए इंदौर और भोपाल नहीं जाना पड़ेगा खंडवा में ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा का शुभारंभ होने जा रहा है, सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा जो भी घोषणा की जाती है वह पूर्ण होती है, देर है लेकिन अंधेर नहीं जो वादा किया है उसे पूरा किया जा रहा है, खंडवा जिले वासियों की मांग के अनुसार सांसद श्री पाटिल ने अपनी ओर से प्रयास किए और जिला मुख्यालय खंडवा में पासपोर्ट कार्यालय की सफलता प्राप्त हुई, पासपोर्ट कार्यालय बनकर तैयार है जिसका विधिवत शुभारंभ 12 मार्च मंगलवार को होने जा रहा है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विदेश मंत्रालय एवं डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकार्पण मंगलवार 12 मार्च को दोपहर 3:00 बजे संपन्न होगा, प्रधान डाकघर मुंबई बाजार में आयोजित कार्यक्रम जनजाति कार्य लोक संपत्ति प्रबंधन मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह के कर कमलो एवं पासपोर्ट कार्यालय की सौगात देने वाले सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की गरिमामयी उपस्थिति एवं महापौर अमृता यादव विधायक कंचन तनवे ,नारायण पटेल, छाया मोरे, शीतांशु चौरसिया भारतीय विदेश सेवा क्षेत्र में पासपोर्ट अधिकारी भोपाल एवं प्रीति अग्रवाल भारतीय डाक सेवा पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र की विशेष उपस्थिति में संपन्न होगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!