हरदा / ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए डस्टबिन, विकास कार्यों के लिए दो लाख रूपए की राशि दान दी गई

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

 

हरदा / ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए डस्टबिन, विकास कार्यों के लिए दो लाख रूपए की राशि दान दी गई।

हरदा जिले के ग्राम छिदगांव मेल में महा शिवरात्रि के उपलक्ष में गांव में संचालित हो रही एस एम एस बायो फ्लू फैक्ट्री के मालिक सौरभ सूद एवं लक्षद्वीप सिह द्वारा गांव के विकास कार्यों के लिए एवं गांव को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए एवं यात्रियों को बस स्टैंड पर बसो का इंतजार धूप में खड़े रहकर अभी तक जो ग्रामीणों को करना पड़ता था। उसके लिए बैठने के लिए व्यवस्था एवं खासतौर पर आज शिवरात्रि के उपलक्ष में गौ माता के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई। बायो फैक्ट्री संचालक राजकिशोर दुबे एवं गांव सरपंच प्रताप सिंह राजपूत द्वारा बताया गया फैक्ट्री मालिक सौरभ सूद एवं लक्षद्वीप सिंह द्वारा आज गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर एक अच्छी पहल की गई। वहीं गांव में स्वच्छता बनी रहे इसलिए गांव के मुख्य चौराहों पर रखने के लिए 6 डस्टबिन कंपनी की ओर से गांव में दी गई।

 

जिसमें स्टैंड सहित दो डस्टबिन है जिसमें सूखा कचरा एवं गीला कचरा रखने की व्यवस्था है। इसी तरह गांव के बस स्टैंड स्थित मुख्य मार्ग पर कंपनी की ओर से यात्रियों के लिए आवागमन पर छांव में बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय का जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसी तरह गांव में बनी हुई गौ शाला में गौ माता का भूसा रखने के लिए ₹ 200000 का चेक गौशाला के लिए आज शिवरात्रि पर्व पर ग्राम पंचायत में सरपंच प्रताप सिंह राजपूत उप सरपंच रविंद्र बघेल सचिव सुरेश यादव को कंपनी मालिक सौरभ सूद एवं कंपनी संचालक राजकिशोर दुबे द्वारा दिया गया। इस सहयोग से गौशाला में भी निर्माण कराया जाएगा जिससे गौ माता को बाहर आने में जो दिक्कतें हो रही थी वह भी दूर हो सकेगी गांव सरपंच द्वारा आज ही गांव के मुख्य चौराहों पर यह डस्टबिन रखाई जाएगी एवं ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी की सूखा कचरा एवं गीला कचरा दोनों डस्टबिन में अलग-अलग डाले एवं गांव को स्वच्छ बनाए रखें कंपनी मालिक द्वारा सरपंच महोदय को बताया गया अभी 6 डस्टबिन है यदि गांव में और भी जरूरत लगती है तो कृपया बता दें और भी व्यवस्था बनाई जाएगी इसी तरह पहले भी गांव मैं बनी हुई शासकीय हाई स्कूल शासकीय प्राथमिक कन्या शाला एकीकृत माध्यमिक शाला प्राचार्य उमेश कुमार एवं के आर राजपूत द्वारा बताया गया तीनों स्कूलों में कंपनी द्वारा 15 अगस्त 26 जनवरी पर बच्चों के लिए शुद्ध मावे की बनी हुई मिठाई वाटर कूलर पानी की टंकी खेल सामग्री कूलर लगभग डेढ़ लाख का सामान तीनों स्कूलों में प्रतिवर्ष पिछले दो वर्षों से देते आ रहे हैं कंपनी मालिकों द्वारा बड़े सरल भाव से बताया गया गांव में इस तरह के उन्नति के कार्य एवं गांव में स्वच्छता बनी रहे एवं गांव उन्नति करें एसा कार्य करने में हमें बड़ी संतुष्टि मिलती है आगे भी गांव के प्रगति के कार्य के लिए हमारी ओर से पूर्ण सहयोग रहेगा इसके लिए हम हमेशा तत्पर्य है कंपनी के सुपरवाइजर को बता दिया गया है जल्द ही मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड स्थित जहां ग्रामीण एवं सरपंच महोदय द्वारा जगह चयनित बताई गई है वहां पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!