मनावर से शकील खान
अतिप्राचीन पांडव कालीन श्री रिद्धेश्वर महादेव मंदिर बकानेर मैं रुद्रमहायज्ञ
मनावर से शकील खान बाकनेर स्थित अतिप्राचीन पांडव कालीन श्री रिद्धेश्वर महादेव मंदिर एवं अदिति तीर्थ में चल रहे सप्तदिवसीय श्री रूद्रमहायज्ञ के षष्ठम दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व काशी वाराणसी से पधारे विद्वजनों के द्वारा कराया गया रात्रि को चार प्रहर पूजन एवं सप्तम दिवस में यज्ञ की हुई पूर्णाहूति काशी से पधारे यज्ञाचार्य, ज्योतिषाचार्य पंडित श्री दीपक जी पाठक ने बताया की शिवरात्रि में भगवान शिव का अभिषेक करने से अनंत गुना फल की प्राप्ति होती है इस शुभ अवसर पर रिद्धेश्वर भगवान का 1100 विल्वपत्र द्वारा अर्चन किया गया।
Leave a Reply