मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
लोकेशन:- मधुसूदनगढ़
*गुना/मधुसूदनगढ़ -क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मण सिंह मातृशक्ति द्वारा आयोजित हमारी आवाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उकावद पहुंचे। कार्यक्रम की संयोजक एडवोकेट राजकुमारी गुर्जर एवं सह संयोजक शबाना शाह द्वारा विधायक श्री सिंह का मातृ शक्ति की ओर से पुष्पहार प्रदान कर स्वागत सत्कार किया गया। हमारी आवाज कार्यक्रम अंतर्गत विधायक लक्ष्मण सिंह ने मातृशक्ति से रोजगार संबंधी उनके विचार सुने एवं उनके कार्य कौशल की प्रशंसा भी की। हमारी आवाज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि कार्यक्रम उपस्थित समस्त मातृशक्ति को नमन करता हूँ। वर्तमान परिवेश में रोजगार व्यवसाय के लिए महिलाएं भी अग्रसर होकर अपनी अहम भूमिका निभा रही है कई कई जगह समूह बनाकर मातृशक्ति ने अच्छे से अच्छे रोजगार की स्थापना कर कई लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। इसी क्रम में हम मातृशक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जिसमें बांस की खेती, दुधारू पशुओं का पालन, कुक्कुट पालन, सिलाई सेंटर खोलना आदि रोजगार के आयाम जिन पर की मातृशक्ति समूह बनाकर काम कर सकती है उक्त रोजगार प्रदान करने में जो भी सफलतम प्रयास होगा हम करेंगे। बड़ी खुशी होती है मातृशक्ति को संगठित देखकर कि वह अपने घरेलू कामकाज को करने के साथ-साथ रोजगार व्यवसाय भी कर रही हैं। तत्पश्चात विधायक लक्ष्मण सिंह दुर्गपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम बांसखेड़ी पहुंचे वहाँ सी सी खरंजा का रिवन काट कर उद्घाटन किया साथ ही सांस्कृतिक भवन का भूमि पूजन कर ग्राम वासियों एवं सरपंच राजेंद्र सिंह राजपूत को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर लाल सिंह गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष, धीरज सिंह सरपंच, भगवान सिंह विश्वकर्मा,जनपद सदस्य जितेन्द्रसिहं दशरथ राव, राजेंद्र सिंह राजपूत, नरेंद्र चौरसिया, प्रीतम प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, लाला बना, सोनू बना, तेज प्रताप बना, वीरेंद्र बना, कान्हा पालीवाल एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Leave a Reply