मनावर नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 2024 -25 का अनुमानित एवं वास्तविक आय व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें कुल 61 करोड़ 80 लाख 84 हजार का बजट पारित किया गया

शकील खान मनावर

मनावर नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 2024 -25 का अनुमानित एवं वास्तविक आय व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें कुल 61 करोड़ 80 लाख 84 हजार का बजट पारित किया गया।

जिसमें 61 करोड़ 8 लाख 77 हजार का खर्च दर्शाया गया तथा 24900 रूपये लाभ का बजट पारित किया गया। बजट में नगर पालिका के विकास को लेकर 46 करोड़ 23 लाख ₹10 हजार रखे गए जन स्वास्थ्य सुविधा के लिए 5 करोड़ 35 लाख 20 हजार 500 रूपये तथा सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक करोड़ 79 लाख ₹4000 तथा सामान्य प्रशासन में 21 करोड़ 14 लाख 55000 इसी प्रकार विविध खर्च हेतु 5 करोड़ 45 लाख 21 हजार ₹500 रखे गए। इसी प्रकार संचित निधि हेतु 7 करोड़ 18 लाख 21 हजार रुपए रखे गए नगर पालिका के सभी पार्षदों द्वारा ध्वनि मत से बजट पारित किया गया। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार ने बताया कि नगर के चौमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है इस बजट की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें 10 करोड रुपए की राशि सिवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए रखी गई है जिससे हम मान नदी का सौंदरीकरण करेंगे इसमें मिलने वाले गंदे पानी को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से फिल्टर कर वापस नदी में छोड़ेंगे तथा मान नदी का पुराना स्वरूप वापस लौट आएगा। जिन घाटों पर पूजा अर्चना होती है वहां पर फिर से स्वच्छ पानी बहेगा सभी लोग वहां पर स्नान कर सकेंगे इसी के साथ ही मान नदी बैराज पर नवीन हाइड्रोलिक डेम बनाने हेतु भी प्रस्ताव किया गया है जिससे हर वर्ष डैम के गेट खोलने और बंद करने की समस्या हल हो जावेगी तथा नगर पालिका को हर वर्ष होने वाले खर्चे से मुक्ति मिल जावेगी। नगर की कॉलोनी के विकास के लिए पूरी तैयार की गई है अभिन्यास जारी होने के साथ ही विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष रेनू शर्मा पार्षद नारायण सोनी, कैलाश राठौड़, प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मी जाट लोकेश मुकाती, मांगीलाल सांवले ,जिमी सवनेर, रितु मुकाती, ममता नामदेव, अनीता सिंगार ,आसना सलीम परवीन बी, सी एम ओ संतोष चौहान , मुकुट बिहारी गोड, सुदामा चौहान, यस कामठी, रवि नामदेव ,जगदीश पंवार आदि भी उपस्थित थे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!