शकील खान मनावर
ईमानदारी का उदाहरण,फोन पे पर गलती से डली राशि पत्रकार ख़ान ने लौटाई
मनावर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने ईमानदारी का परिचय दिया।
प्रेस क्लब मनावर के सक्रिय सदस्य सिंघाना प्रेस क्लब उपाध्यक्ष, श्रमजीव पत्रकार संघ तहसील सचिव फिरोज खान आर के. के फोन पे 21300 की।राशि इंदौर निवासी आशीष साहू के हाथ अपने मोबाइल से फिरोज खान आरके. के।खाते में आ गई।
आशीष साहू के द्वारा सूचना देने पर फिरोजखान आरके. ने ईमानदारी का परिचय।देते।हुवे।ससम्मान (21300 )ईक्कीस हजार तीन सौ राशि वापस उनके खाते मैं ट्रांसफर करदी।आज इस दौर मैं जहा नफरत का बोलबाला है हर जगह नफरत और जाट पात से।तोला जाता है। ऐसे मैं ईमानदार का।फर्ज अदा करने वाले कलमकार फिरोज की ईमानदारी को सलाम सभी क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने।बधाई शुभकामना दिली मुबारक दी।फिरोज खान आरके ने बताया जीता तो हर कोई है यहां जीते।है कितने लोग दुसरो के लिए एकता मानवता का सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है। और मेने कोई कमाल नहीं किया बस फर्ज ईमानदारी का निभाया है।
Leave a Reply