शकील खान मनावर
मनावर पुलिस, जिला धार
मनावर पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ग्राम खण्डलाई से 4 किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ सुखा गांजा किमती 86,400 रूपये का जप्त कर आऱोपी संतोष को किया गिरफ्तार ।”
उल्लैखनीय कार्यवाही – श्रीमान मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक धार द्वारा सम्पूर्ण धार जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजे वालो पर कार्यवाही हेतू लगातार निर्देशित किया जा रहा था, जिसके तारतम्य मे श्रीमान इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार के निर्देशन एंव श्रीमान अंकित सोनी (भा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर कुशल मार्गदर्शऩ एंव थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार के द्वारा दिये निर्देश पर क्षैत्र मे अवैध अवैध रूप से गांजा बेचने / उगाने वालो की जानकारी हेतू मुखबीर तंत्र सक्रिय किये गये जिसमे मुखबीर तंत्र ने सूचना दी कि ग्राम खण्डलाई मे संतोष प्रजापत ने अपने घऱ के अऩ्दर कमरे में सफेद रंग की खाद की थैली में गांजा छुपाकर रखा है सूचना पर आरोपी के घऱ दबिश दी गई तो संतोष प्रजापत पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर गांजे से भरी थैली मकान के सामने छोडकर भाग गया सफेद थैली को चैक करते थैली में 4 किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ सुखा गांजा किमती 86400 रूपये का मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया । जिस पर आऱोपी संतोष प्रजापत के विरुद्ध थाना मनावर पर अपराध क्र 222/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । आऱोपी संतोष प्रजापत पिता रामचन्द्र प्रजापत निवासी खण्डलाई के घर आज सुबह घऱ गाँव में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी – 1. संतोष प्रजापत पिता रामचन्द्र प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 43 साल निवासी खण्डलाई थाना मनावर
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, उनि राहुल चौहान, सउनि राजेश हाडा, प्र आर 848 नवलसिंह डामोर, प्र आऱ 949 धीरज ठाकुर, आऱ 529 ओमप्रकाश, आऱ 382 सौरभ, आऱ वकील चौहान, आऱ 697 प्रितम अवास्या, आऱ 106 जगदीश सुल्या का सराहनीय योगदान रहा ।
Leave a Reply