छतरपुर संवाददाता/ मुकेश भार्गव
भारतीय किसान संघ ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए घोषित करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत जिला ईकाई छतरपुर द्वारा आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर छतरपुर को सौंपा गया दर असल भारतीय किसान संघ छतरपुर के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल तथा धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल घोषित
करने की घोषणा की थी लेकिन अब तक किसानों के साथ राज्य सरकार द्वारा न्याय नहीं किया और नाही घोषणा पत्र की बातों को अमल में लाया गया वहीं दूसरी ओर जिलाध्यक्ष ने बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का शीघ्र अतिशीघ्र मुआवजा दिलाएं जाने की मांग की इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।।
Leave a Reply