शेख आसिफ ब्युरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी खंडवा
कोविड की रोकथाम और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल पूर्ण रुप से तैयार
कोविड की संभावना को देखते हुए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार मॉक ड्रिल का आयोजन 10 अप्रैल को जिला चिकित्सालय खंडवा एवं मेडिकल कॉलेज में किया गया जिसमें खंडवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि यहा कोविड संक्रमण की रोकथाम और उपचार हेतु आवश्यक तैयारी पूर्ण है।
मॉक ड्रिल में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार ने बताया कि कोविड के संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय खंडवा में 10 अप्रैल को मॉक ड्रिल आयोजित कि गयी जिसका उद्देश्य आगामी दिनो मे कोविड के संभावित संक्रमण की स्थिति मे हम किस प्रकार संक्रमण को रोकते हुए उपचार करेंगें कोविड के प्रोटोकॉल अनुसार कोविड संक्रमित व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में लाकर चिकित्सक और अन्य स्टॉफ द्वारा कोविड आईसीयू में भर्ती कर उपचार संबंधित सफल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। डीन व सिविल सर्जन ने कोविड वार्ड व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, आर.एम.ओ. डॉॅ. अनिरुद्ध कौशल,जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. सुनील बाजोलिया मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के चिकित्सक व स्टॉफ उपस्थित थे। डीन डॉ. पंवार ने आम नागरिको से अपील की कोरोना की संभावित लहर को नजर अंदाज न करें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, खुद भी सुरक्षित रहे साथ अपनों को भी रखें, मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करना ना भूलें।
Leave a Reply