पूज्य गुरुदेव के जन्मोत्सव के आयोजन को भव्य मानने, लोगों को आश्रम से जोड़ने एवं निमंत्रण कार्य हेतु बनाई जाए।

संभागीय ब्यूरो नंदन शर्मा धार

बालीपुर बालीपुर बाबा जी आश्रम के लिए सभी युवा एवं स्वजन भी अपने अपने स्तर पर शहर में एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं एवं भक्तजनों को सम्मिलित कर एक समिति का निर्माण करें। इस समिति में ना कोई पद रहेगा ना अधिकार। ये केवल पूज्य गुरुदेव के जन्मोत्सव के आयोजन को भव्य मानने, लोगों को आश्रम से जोड़ने एवं निमंत्रण कार्य हेतु बनाई जाए।

प्रत्येक जिले के शहर/ कस्बे में समिति बने और ग्रामीण क्षेत्र में भी । ( उदाहरणार्थ खरगोन जिले में खरगोन, कसरावद, बड़वाह, सनावद, मंडलेश्वर, महेश्वर, करही, बमनाला, भीकनगांव इत्यादि में तथा इनके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सुविधानुसार समिति बने।)

 

ग्रामीण समिति सदस्य कम से कम केवल *दो दिवस* सुबह भोजन पश्चात अपने आसपास के १० – १० गांव प्रतिदिन कुल २० गांव पहुंच कर निमंत्रण एवं प्रचार प्रसार करें।

 

शहरी समिति सदस्य भी प्रत्येक स्वजन के घर तक अक्षत निमंत्रण तक पहुंचे।

 

आप डिजिटल माध्यम से भी आयोजन का अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।

 

समिति अपने कार्य की प्रगति भी नियमित रूप से पहुंचाए। बालीपुर से ब्यूरो चीफ नितिन पांडे की खबर

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!