विवेक चंद्र टीकमगढ़
गांव के बेटे को पत्रकारिता की डिग्री हासिल करने पर ,गोल्ड मेडल पहनकर किया गया सम्मानित
प्रथम आने पर दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
टीकमगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के रहने गरीब घर के बेटे ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कि है । सगरवारा गांव के र ने वाले बेटे नीरज अहिरवार ने पत्रकारिता के पांच वर्षीय कोर्स फाइव इयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम ऑफ जर्नलिज्म में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसको लेकर 24 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 100 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें नीरज अहिरवार को उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया । नीरज अहिरवार ने दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म कॉलेज में पढ़ाई करते हुए पांचों वर्षों में सर्वोत्कृष्ट अंक हासिल किए हैं। नीरज ने जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन में दो बार नेट जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वे इस समय दिल्ली
में रहकर पीएचडी में दाखिले की तैयारी कर रहे हैं। वह अकादमिक के क्षेत्र में ही अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं। बचपन में ही नीरज की मां का देहांत हो जाने के बाद उनका पालन पोषण उनके चाचा इंजी घनश्याम अहिरवार ने किया। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई जिले के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 से की है। नीरज अहिरवार ने बताया जब मैंने टीकमगढ़ से पढ़ाई की उस समय उनके भाई अखिलेश अहिरवार का भी विषेश सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा उन्होंने इस उपलब्धि पर परिवार के चाचा सहित सदस्यों अभिषेक कुमार , अखिलेश कुमार , भारती, काशीराम सहित गुरुजनों व क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता जाहिर कर बधाईया दी है।
टीकमगढ़ से विवेक चंद्र की रिपोर्ट
Leave a Reply