खरगोन जिला ब्यूरो जीतू पटेल की रिपोर्ट
लोकेशन खरगोन
01 करोड़ घरों में लगेंगे सौलर पैनल
बैठक में विद्युत मण्डल के अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत देश के 01 करोड़ घरों में सौलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। खरगोन जिले में भी इस योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि यह एक बहुत अच्छी योजना है। वर्तमान में हम कोयले एवं बड़े बांधों द्वारा तैयार की जा रही बिजली का उपयोग कर रहे हैं। देश में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है, लेकिन कोयले का भण्डार सीमित है और अब बड़े बांध बनाना संभव नहीं है।
इसे देखते हुए बिजली की जरूरत पूरी करने के लिए सौर ऊर्जा को अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में अपने घर की छत पर सौलर पैनल लगा सकता है। इस पर शासन द्वारा 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। एक बार सौलर पैनल लगा लेने पर यह 20 से 25 साल तक कार्य करता रहता है। इसका कोई मेंटेनेंस भी नहीं होता है। उन्होंने विद्युत मण्डल के अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक लोगों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित करें।
Leave a Reply