ब्रजेश पाटिल हरदा
9926012663
हरदा – किसानों को पंजीयन में बड़ी राहत, सिकमी खोटनामा पंजीयन के लिये 500 के स्टाम्प की अनिवार्यता नहीं।
हरदा जिले के नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित होशंगाबाद सतीश सिटोके ने बताया कि जिले के सभी किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जन के पंजीयन के लिये सिकमी के पंजीयन हेतु 500 रूपये के स्टाम्प की अनिवार्यता नहीं है। उन्होने बताया कि किसान किसी भी पंजीयन केन्द्र पर पूर्व वर्ष की भांति स्टाम्प लगाकर सिकमी खोटनामा का पंजीयन करा सकते है।
Leave a Reply