महाराष्ट्र से सोना चोरी मे फरार आऱोपी असरफ खान को तीन अवैध आग्नैय शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में मनावर पुलिस को मिली अतिमहत्वपूर्ण सफलता

मनावर से शकील खान द्वारा

“महाराष्ट्र से सोना चोरी मे फरार आऱोपी असरफ खान को तीन अवैध आग्नैय शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में मनावर पुलिस को मिली अतिमहत्वपूर्ण सफलता ।”

 

 

*उल्लैखनीय कार्यवाही* – श्रीमान मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक धार द्वारा सम्पूर्ण धार जिले में अवैध आर्म्स एक्ट वालो पर कार्यवाही हेतू लगातार निर्देशित किया गया, जिसके तारतम्य मे श्रीमान इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार के निर्देशन एंव श्रीमान अंकित सोनी (भा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर व थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार के द्वारा स्वंय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सिंघाना उनि भुपेन्द्र खरतिया द्वारा क्षैत्र मे अवैध फायर आर्म्स वालो पर कार्यवाही करने व गिरफ्तारी हेतू मुखबीर तंत्र सक्रिय कर रखे जिस पर मुखबीर तंत्रो की सूचना पर कुक्षी रोड रणतलाव फाटा ग्राम रणतलाव में मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम असरफ खान पिता हाजी रोशन खान जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी कंजर खेरवा हाल धरमपुरी का होना बताया गया जिसके पास रहे काले रंग के बैग को चैक करते तीन बारह बोर देशी कट्टे व तीन बारह बोर जिन्दा कारतूस जप्त किये गये ।

 

यह कि आऱोपी असरफ खान द्वारा थाना सफोली जिला राजगढ महाराष्ट्र क्षैत्र से साढे तीन किलो सोना चोरी कर लाया था, जिस पर थाना सफोली जिला राजगढ महाराष्ट्र मे अपराध क्र 107/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर आऱोपी की तलाश की जा रही थी । इसी प्रकार थाना मनावर पर अपराध क्र 181/23 धारा 323, 427, 506, 34 भादवि के अपराध में भी आऱोपी की तलाश की जा रही थी ।

 

 

 

*गिरफ्तार आरोपी* – 1. असरफ खान पिता हाजी रोशन खान जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी कंजर खेरवा हाल धरमपुरी

 

 

 

*सराहनीय कार्य* – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, उनि भुपेन्द्र खरतिया चौकी प्रभारी सिंघाना, प्र आर 340 राजेन्द्र चौंगड, आऱ 519 ओमप्रकाश, आऱ 403 रमेश का सराहनीय योगदान रहा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!