लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यांचल ग्रामीण बैंक कर्मचारियों ने की हड़ताल-
राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना पर दिया जोर, कामकाज रखा ठप
टीकमगढ़। शहर के मध्यांचल ग्रामीण बैंक के कर्मचारी शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। उन्होंने बैंक के बाहर खड़े होकर मांगों को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन रीजनल मैनेजर को सौंपा। मध्यांचल ग्रामीण बैंक संघ के जिला अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि बैंक के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्र व्यापी हड़ताल में शामिल होकर कामकाज बंद रखा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना, पदोन्नति नीति में संशोधन और 30 हजार खाली पदों को तत्काल भरने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण करने, सभी अवकाश नियमों में संशोधन करने, वेतन ढांचे में पूर्ण समानता सहित आईबीए वार्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने, 2018 तक सभी को पेंशन की समानताए कंप्यूटर इंक्रीमेंट और मृतक आश्रित नियुक्तियों का समुचित क्रियान्वयन और सेवा नियमावली के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हड़ताल की गई है। इस संबंध में बैंक के रीजनल मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले के सभी मध्यांचल ग्रामीण बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इनकी रही उपस्थिति अमरेंद्र कटियार, महेंद्र प्रजापति, हरि चरण कुशवाहा, विजय प्रकाश खरे, पीके जैन, विजय सोनी, रवि खरे, रविंद्र जैन, महेंद्र सिंह राय, एमपी पांडे, आरपी जोशी, जेपी श्रीवास्तव, सीएल पुष्कार, एसपी अहिरवार सहित बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply