मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
कांग्रेस ने 2018 चुनाव में सिंधिया जी के चेहरे पर चुनाव जीता वही बात की वर युवा का और बूढ़े के गले में वरमाला डाली
गुना। मध्यप्रदेश शासन के केवीनेट मंत्री एवं गुना जिले प्रभारी मंत्री प्रदुम्म्म सिंह तोमर के गुना आगमन पर प्रशानिक समीक्षा बैठक ली साथ पत्रकारों से रूबरू होते हुए लाडली बहना योजना की तारीफ करते हुए कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सरकार को कोशा। श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 चुनाव में युवा चमकता चेहरा श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया का दिखा कर जीत हासिल की ये तो वही बात हुई की वर युवा का दिखाया और बरमाला बूढ़े के गले में डाल दी। उन्होंने कहा कि कमल नाथ सरकार के 15 माह के कार्यकाल में मध्यप्रदेश को गर्त में धकेल दिया। सरकार की सभी जनकल्याण कारी योजनों को बंद कर दिया। इससे दुर्भाग्य की क्या बात होगी की बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन यात्रा को ही बंद करा दिया। बही गरीबों को मिलने वाले संबल को भी बंद कर दिया। सरकार ने हितकारी योजना को बंद करके हमारी पीड़ा और अधिक बड़ा दी। कांग्रेस का एक चमकता चेहरा श्रीमंत ज्योतिरादिया सिंधिया के प्रयास से बनी कांग्रेस की सरकार जिनके कारण मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में विधायक जीत कर आए। लेकिन कमलनाथ की मनममानी के कारण ही हमने कांग्रेस सरकार को धरती पर लाकर पुना भाजपा की शिवराज सरकार बनाई जो अब मध्यप्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर उनके जन कल्याण में लगी है। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह धाकड़, गुना विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने इससे पूर्व कोर कमेटी एवं जिला पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द समस्या निराकरण की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया की मेरे लायक कोई भी काम हो आप मुझे सीधे बता सकते हे। तत्पचात प्रभारी मंत्री स्थानीय होटल में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होकर ग्वालियर के लिए प्रस्थान किया।
Leave a Reply