लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़
जेल निरीक्षण के साथ-साथ विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
टीकमगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में आज जेल निरीक्षण के साथ-साथ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हितेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरणने सभी कैदियों को कानूनी रूप से जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया एवं छोटे-मोटे मुकदमों में सुलह समझौता से जल्द निराकरण पर प्रकाश डाला। जेल में निरूद्ध महिला बंदियों के अधिकारों के संबध्ंा में जानकारी दी गई एवं उनसे पैरवी करने हेतु अधिवक्ता की भी जानकारी ली गई एवं प्लीवारगेनिंग योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं महिला बंदियों को उनके उपयोग हेतु टॉविल (तौलिया) का वितरण की गयी। तत्पश्चात प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ हितेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा जेल निरीक्षण किया गया, जिसमें खाने-पीने की सामग्री, साफ -सफ ाई, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई एवं निरूद्ध बंदीयों से भी उक्त संबंध में जानकारी ली गई। कमी पायी जाने पर संबंधित को सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनोद कुमार पाटीदार, बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जेल अधीक्षक प्रतीक जैन, जेलर श्री शुक्ला, ग्रामीण स्वावलंबन समिति सचिव राजकुमार अहिरवार, विधिक सहायक कैलाश नारायण मिश्रा, जेल स्टाफ सहित जेल में निरूद्ध बंदी उपस्थित रहे।
Leave a Reply