अलीराजपुर ,सोंडवा तहसील से मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय, सोंडवा में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन

मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय, सोंडवा में दिनांक 20/02/2024 को भूतपूर्व छात्र सम्मेलन (Alumni Meet) का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन में महाविद्यालय से सत्र 2018 -19, 2019-20, 2020-21, 2021-22 तथा 2022-23 में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों ने भाग लिया। देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों का वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा भारतीय परंपरा अनुसार तिलक कर स्वागत किया गया। सम्मेलन की संयोजक प्रो. नीलम पाटीदार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था के भूतपूर्व छात्र उसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

महाविद्यालय के पुराने छात्रों का अपनी संस्था से जुड़ाव बना रहे इसलिए महाविद्यालय में प्रतिवर्ष भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाता है तथा बहुत खुशी की बात है कि भूतपूर्व विद्यार्थी अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इस सम्मेलन में उपस्थित हुए। प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपनी शिक्षण संस्था में होने वाले ऐसे सम्मेलनों में भागीदारी करनी चाहिए जिससे कि उस संस्था के साथ संपर्क बना रहे। प्रो. राजेश बारिया ने कहा कि संस्था से निकले छात्र जब कोई उपलब्धि प्राप्त करते हैं तो यह उस संस्था के लिए भी गौरव की बात होती है। डॉ. मुकेश अजनार ने संस्था से निकले छात्रों की उपलब्धियां बताई तथा उन्हें जीवन में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि विद्यार्थी इसी तरह भविष्य में भी महाविद्यालय से जुड़े रहे। उन्होंने स्वयं का उदाहरण भी दिया कि वे आज भी अपने स्कूल तथा महाविद्यालय के संगठन से जुड़े है। तत्पश्चात भूतपूर्व छात्र संगठन (Alumni Association) का गठन किया गया। जिसमें अमित जमरा अध्यक्ष, राजेश खरत उपाध्यक्ष, आकेश जमरा कोषाध्यक्ष, रंजीला जमरा सचिव तथा लक्ष्मण नरगांवा सहसचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उक्त निर्वाचन प्रक्रिया को प्रो. सायसिंग अवास्या द्वारा संपन्न करवाया गया। प्रो.तबस्सुम कुरैशी, श्री मोहन कुमार डोडवे तथा डॉ. विशाल देवड़ा ने विशेष सहयोग किया। आभार प्रो. सायसिंग अवास्या ने व्यक्त किया।










Leave a Reply