लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़
प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा केन्द्रीय अंतरिम बजट- डां वीरेन्द्र कुमार
टीकमगढ़। लोकसभा टीकमगढ़ के सांसद एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने टीकमगढ़ में सोमवार 19 फरवरी 2024 को वर्ष 2024-25 के केन्द्रीय बजट के संबंध में प्रेस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं बजट में किए गए प्रमुख प्रावधानों को साझा किया।
केन्द्रीय मंत्री डां वीरेन्द्र कुमार ने मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया की 70 हजार से अधिक अमृत सरोवर, 2 लाख से अधिक अमृत वाटिकाओं का निर्माण, 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए, 16 करोड़ से अधिक लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड की, पूर्व प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय की स्थापना, शांति निकेतन और होयसल मंदिर वल्र्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल साहिबजादों की याद में वीर बाल दिवस घोषित, भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजंयती, जनजातीय गौरव दिवस, सरकार ने विभाजन विभाषिका को याद करते हुए 14 अगस्त को विभीषका दिवस के रूप में, ऐतिहासिक जी-20 शिखर सम्मेलन के सफ लतापूर्वक आयोजन, एशियाई खेलों में भारत 100 से अधिक पदक जीते, पैरा एशियाई खेलों में भी भारत को 100 से अधिक पदक, देश को वंदे भारत तथा अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेने, भारतीय एयरलाईन कंपनी ने विश्व की सबसे बढ़ी एयरलाईन डील की, सरकार ने मिशन मोड में लाखों युवाओं को सरकार नौकरी दी, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित, गुलामी के कालखंड की आपराधिक न्याय व्यवस्था को समाप्त करते हुए देष को नई न्याय संहिता मिली, परीक्षा में अनियमितताओं, गड़बडिय़ों को सख्ती से संबोधित करने के लिए एक नया कानून बनाने के निर्णय की घोषणाएं 76 अन्य पुराने कानूनों को भी हटाया गया। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 इतिहास हो चुका, तीन तलाक के विरूद्ध कड़ा कानून बनाया। शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए नया कानून, वन रैंक और वन पेंशन लागू की गयी, स्टार्टअप बढक़र 1 लाख से अधिक, 10 वर्षां में 21 करोड़ से अधिक वाहन बिके 2014-15 में लगभग 2 हजार इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे। इसी प्रकार 2023-24 में 15 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिके, इन दिनों हमारे फ ोरेक्स रिजर्व 600 अरब डॉलर से ज्यादा, बैंकिंग सिस्टम जो पहले बुरी तरह से चरमराया था, दुनिया के सबसे मजबूत बैंकिंग सिस्टम में से एक बनाए मेड इन इंडिया खिलौने निर्यात कर रहा है। डिफेंस प्रोडेक्षन एक लाख करोड़ रूपए के पार पहुंच चुका है। 40 हजार से अधिक प्रावधानों को सरल किया गया। 63 प्रावधानों को अपराध की सूची से बाहर किया गया। 183 प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया। वन एवं पर्यावरण विभाग से क्लीयरेंस मिलने में जहां 600 दिन लगते थे, वहीं आज 75 दिन से भी कम दिन समय लगता, 3.75 लाख किलोमीटर नई सडक़ों का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों 90 हजार किलोमीटर से बढ़ाकर 1 लाख 46 हजार किलोमीटर, चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2.5 गुना वृद्धि, हवाई अड्डों की संख्या 74 से दोगुनी कर 149, ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं की संख्या में 14 गुना वृद्धि की गई। डां कुमार ने बताया कि लगभग 2 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फ ाईबर से जोडऩा, गांवों में 4 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की गई। बताया गया है कि रोजगार का अहम जरिया बन रहा, 5 शहरों से 20 शहरों तक मेट्रों सुविधा का विस्तार, 25 हजार किलोमीटर से अधिक रेलवे ट्रैक बिछाया गया, जो कई विकसित देशों में ट्रैक की कुल लंबाई से अधिक है।
रेलवे सौ प्रतिशत विद्युतिकरण के करीब-
रेलवे 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल करने के करीब है, भारत में सेमी, हाई स्पीड ट्रेनों की शुरूआत, 39 से ज्यादा रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का परिवर्तन, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक आरक्षण का लाभ बढ़ाया गया। स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में ओबीसी 27 प्रतिशत आरक्षण की शुरूआत, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान, बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों का पंचतीर्थ के रूप में विकास, देश भर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित दस संग्रहालयों का निर्माण, युवा, महिला, किसान और गरीबों पर विकसित भारत के निर्माण में विश्वास करती है। देश में 4 करोड़ 10 लाख गरीब पक्के मकान, 6 लाख करोड़ व्यय 4 लाख करोड़ रूपए, 11 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक पाईप से पानी पहुंच रहा है।
10 करोड़ से अधिक उज्जवला कनेक्शन-
बताया गया है कि 2. 50 लाख करोड़ रूपए, 10 करोड़ उज्ज्वला गैस कनेक्शन, कोविड-19 महामारी के दौरान 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत योजना और विभिन्न अस्पतालों में मुफ्त इलाज से 3.5 लाख करोड़ की बचत की गई। जन औषधि केन्द्र, 28 हजार करोड़ रूपए बचाने में मदद कर रहे। कोरोनरी स्टेंट, घुटने के प्रत्यारोपण, कैंसर की दवाओं, 27 हजार करोड़ की बचत, नि: शुल्क डायलिसिस कार्यक्रम, 21 लाख से अधिक रोगियों को लाभ पहुंच रहा, उड़ान योजना के तहत हवाई टिकटों की कीमतें कम होने से गरीबों और मध्यम वर्ग को 3000 करोड़ रूपए से अधिक की बचत, एलईडी बल्ब योजना, बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रूपए से अधिक की बचत में योगदान दे रही, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, 16 हजार करोड़ से अधिक का दावा वितरित की गई। बताया गया है कि पीड़ी दर पीड़ी अपने कौशल को आगे बढ़ाने, विश्वकर्मा परिवारों की अपरिहार्य, 84 लाख से अधिक लोगों को जोडक़र प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई। बताया गया है कि 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण और खुल में शौच बंद होने से बीमारियों से रोकथान हुआ। सीमा से सटे गांवों को जो कि पहले अंतिम गांव माने जाते थे, उन्हें पहला गांव बनाया।
स्व सहायता समूहों से जुड़ी दस करोड़ महिलाएं –
स्व सहायता समूहों से लगभग 10 करोड़ महिलांए जुड़ी हुई हैं। इसी प्रकार 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के अभियान का क्रियान्वयन, नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत समूहों को 15 हजार ड्रोन का वितरण, मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया। पहली बार लड़ाकू पायलट और नौसेना के जहाजों के कमांडर के रूप में महिलाओं की भागीदारी, मुद्रा योजना, 46 करोड़ से अधिक ऋ णों में से 31 करोड़ से अधिक ऋ ण महिलाओं को दिए। डां कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना, 30 हजार करोड़ रूपए, प्रीमियम भराए धान और गेहूं की फसल के लिए एमएसपी, 18 लाख करोड़ रूपए मिले। 2.50 गुना अधिक, तिलहन और दलहन उत्पादक, 1.25 लाख करोड़ रूपए से अधिक , किसानों को सस्ती कीमत पर खाद उपलब्ध कराने 11 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च, 1.75 लाख से अधिक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र की स्थापना, मत्स्य पालन क्षेत्र में 38 हजार करोड़, देश में पहली बार पशु पालकों और मछुवारों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया।
रामलला मंदिर हुआ स्थापित-
इस साल 22 जनवरी को रामलला को आखिरकार अयोध्या में उनके भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। करोड़ों देशवासियों की इस आकांक्षा की, 5 दिन में 13 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन प्राप्त किए। ऐतिहासिक जी-20 शिखर सम्मेलन को वैश्विक सरहाना मिली, जी-20 में अफ्र ीकी संघ की स्थायी सदस्यता हासिल करने के भारत द्वारा किए गए। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया यह अंतरिम बजट भारतीय अर्थव्यवस्था का सकारात्मक परिवर्तन को दिखाता है। इस बजट में भारत के जी-20 की अध्यक्षता के वर्ष के दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यां को रेखांकित किया गया, जिसमें प्रकृति, आधुनिक आधारभूत संरचना एवं सभी के लिए समान अवसरों के साथ समृद्ध भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करते हुए भारत को विश्वगुरु के रूप में पेश किया गया।
Leave a Reply