शेख आसिफ ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा रेलवे जंक्शन एक महत्वपूर्ण जंक्शन है। चूंकि खंडवा जंक्शन रेल्वे के चार जोन से जुड़ा जंक्शन है ।खंडवा एक बहुत बड़े आध्यात्मिक संत श्री दादाजी धूनीवाले का पवित्र समाधि स्थल है। जहां देश-विदेश के कई श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शनार्थ आते हैं तथा खंडवा जिले के 60 किलोमीटर के अंदर ही ओमकारेश्वर तीर्थ सिंगाजी तीर्थ देश के दो और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।इन तीन तीन धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ने के लिए श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचने के लिए खंडवा जंक्शन से एक मेमू ट्रेन शुरू किए जाने की मांग सद्भावना मंच ने की है। सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा उक्त मेमू ट्रेन देश की कम दूरी की एक महत्वपूर्ण ट्रेन होगी जिससे 60 किलोमीटर के अंदर ही तीन महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान दादाजी धूनीवाले धाम ओमकारेश्वर तथा सिंगाजी आपस में जुड़ जाएंगे सद्भावना मंच यह मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से करता है। मंच के चंद्र कुमार सांड ने बताया की इस आशय का एक ज्ञापन सद्भावना मंच द्वारा स्टेशन प्रबंधक जी एल मीणा को शनिवार को सौंपा गया इस दौरान मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन चंद्र कुमार सांड आनंदपाल तोमर जगदीश चंद्र चौरे कमल नागपाल देवेंद्र जैन अनुराग बंसल सुनील जैन राधेश्याम शाक्य सुरेंद्र गीते गणेश भावसार एनके दवे मुरली कोडवानी निर्मल मंगवानी आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply