लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी बी एम ओ आर सी मलेरया के खिलाफ शिकायतो की नहीं जी जा रही जाँच कलेक्टर सहित स्वस्थ्य अयुक्त भोपाल से की गई शिकायत
मध्य प्रदेश के नए जिले निवाड़ी मे आए दिन स्वस्थ्य विभाग सुर्खियों में बना रहता है नहीं होती कोई जाँच न ही होती हैं कोई कार्यवाही क्या यही विकास है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी में पदस्थ मलेरया जी के द्वारा आउटसोर्स के तहत की गई स्टाफ सपोर्ट में नियुक्तियों को लेकर पूर्व के कार्यकर्ताओं ने बीएमओ से लेकर सीएमएचओ टीकमगढ़ एवं कलेक्टर निवाड़ी को कई बार लिखित में आवेदन दिया गया है जिसको लेकर एक वर्ष होने के बावजूद भी कोई भी ना तो जांच की गई और ना ही उन कार्यकर्ताओं को न्याय मिल पाया जिन्होंने कोविड के समय अपनी जान जोखिम में डालकर आउटसोर्स के तहत स्टाफ सपोर्ट के पद पर रहते हुए स्वस्थ सेवाएं 24 घंटे जन मानस को उपलब्ध कराई लेकिन भ्रष्ट बीएमओ मलेरिया जी ने अपने ही ड्राइवर सुनील बाजपेई की नियुक्ति आउटसोर्स के तहत स्टाफ सपोर्ट में करा दी
और पूर्व के कोविड के समय कार्य करने वाले कार्यकर्ता नीरज अहिरवार ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी आज तक ना तो नियुक्ति कराई गई और ना ही की गई शिकायतों की जांच कराई गई और तो और सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई शिकायतों की जांच नहीं की गई लेकिन शिकायतकर्ता की बिना अनुमति के ही शिकायतों को फोर्स क्लोज करा दिया गया है बड़ी बात तो तब हो गई जब मध्य प्रदेश शासन के *स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल* के आदेश का पालन सीएमएचओ एवं बीएमओ द्वारा आज तक नहीं किया गया एवं निवाड़ी बी एम ओ मलेरया जी से सूचना के अधिकार के तहत आउटसोर्स कर्मचारियों की वर्तमान एवं पूर्व के कार्यकर्ताओं की एव अन्य जानकारी मांगी गई थी जो 6 माह होने के बाद भी नहीं दी गई कोई जाँच और कार्यवाही नहीं हुई फिर से 8 माह होने के बाद 13 फरवरी को निवाड़ी कलेक्टर को विस्तृत आवेदन दिया गया है जिसने पूर्व में की गई सभी शिकायतों की कॉपी एवं मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री जी के लेटर की कॉपी एवं न्यूज़पेपर में प्रकाशित कटिंग की कॉपी संलग्न की गई है देखना है अब निवाड़ी कलेक्टर महोदय क्या कुछ जांच करते हैं और क्या कुछ कोविड के समय में जान जोखिम में डालकर कार्य करने वालों को न्याय मिल पाता है या इसी प्रकार कहने का सबका साथ सबका विकास चल रहा है
Leave a Reply