वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री माननीय नागर सिंह चौहान अलीराजपुर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

आलीराजपुर से मुस्तकीम मुगल

*वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री माननीय नागर सिंह चौहान अलीराजपुर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे*

 

 

अलीराजपुर ।वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण माननीय मंत्री श्री नागर सिंह चौहान दिनांक 19 फरवरी 2024 से दिनांक 21 फरवरी 2024 तक अलीराजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे।19 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे इंदौर से अलीराजपुर की ओर प्रस्थान करेंगे। दिनांक 19 फरवरी को दोपहर 01:30 बजे गुजा फलिया सुक्कड़ नदी भोरदू पुलिया निर्माण का भूमिपूजन,दोपहर 02:40 पर रामसिंह की चौकी पुलिया निर्माण का भूमिपूजन,

एवं दोपहर 03:30 परवालपुर पेट्रोल पम्प का उद्घाटन करेंगे।

एवं भाजपा कार्यालय आ

अलीराजपुर में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा अलीराजपुर में विवाह कार्यकम में सम्मिलित होंगे।

20 फरवरी 2024 को

दोपहर 12 बजे सुमनियावाट (ज.पं.कट्ठीवाड़ा) का भूमिपूजन करेंगे,दोपहर 01:30 पर आम्बी चिखोड़ा तालाब का भूमिपूजन, दोपहर 02:00 बजे बेसवानी निस्तार तालाब का भूमिपूजन,दोपहर 03:30 बजे बड़ी सिरखड़ी (ज.पं.सोण्डया) निस्तार तालाब का भूमिपूजन तथा शाम 5 बजे बिचौली निस्तार तालाब का भूमिपूजन करेंगे।

 

दिनांक 21 फरवरी 2024 को दोपहर 02 बजे केल्दी की माल निस्तार तालाब का भूमिपूजन तथा दोपहर 03:30 परकरजवानी दुधवी निस्तार तालाब का भूमिपूजन करेंगे। शाम को भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों से भेट करेंगे।

 

Sj न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

7974063831

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!