खनिज विभाग और ठेकेदार कर रहा- श्मशानघाट की सरकारी भूमि से मुरूम का अवैध उत्खनन, शासन को हो रही लाखों की क्षति

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

खनिज विभाग और ठेकेदार कर रहा-
श्मशानघाट की सरकारी भूमि से मुरूम का अवैध उत्खनन, शासन को हो रही लाखों की क्षति

टीकमगढ़। सडक़ निर्माण को लेकर इन दिनों क्षेत्र में अवैध मुरूम उत्खनन का कार्य जोरों से चल रहा है। विभागीय सांठ-गांठ व ऊंची पहुंच के चलते ठेकेदार और खनिज विभाग के जिम्मेदार अफ सरों की मिलीभगत से द्वारा सारे नियम कायदे को दर किनार करते हुए खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। साथ ही शासन को मिलने वाले लाखों की रॉयल्टी का भी चूना लगा रहे हैं। नगर परिषद खरगापुर में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास अंतर्गत ठेकेदार द्वारा जिसका निर्माण जतारा रोड से बड़मा धाम सरकार के दरवाजे से वार्ड क्रमांक 15 से वार्ड क्रमांक 01 चोपारा मंदिर तक 169/8 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य ठेका पूजा कस्ट्रांशन कंपनी के नाम से टेंडर स्वीकृत। जिसका निर्माण 1 किमी सीसी सडक़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सडक़ निर्माण कार्य में सिर्फ अपने फ ायदे को देखते हुए ठेकेदार के द्वारा सरकारी सिरायु टोरिया मरघट की भूमि पर सिरायु टोरिया पर टू हैण्ड मशीन से खुदाई कर हजारों डम्फरों से खुदाई कर मुरूम उत्खनन कर सडक़ बनाने में लगा हुआ है। इनके द्वारा ठेकेदार और खनिज विभाग के जिम्मेदार अफ सरों की मनमानी के चलते धड़ल्ले से अवैध मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है।
इनका कहना
बिना अनुमति के ठेकेदार ने सरकारी भूमि से हजारों डम्फ रों से अवैध मुरम उत्खनन किया गया ठेकेदार के राजस्व वसूली करवाई की जाएगी ।
विजय कुमार सेन, एसडीएम बल्देवगढ़

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!