Sj न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
*ग्रामीणों को भ्रमित करने के लिए प्रसारित मैसेज का खण्डन*

अलीराजपुर । उप वनमण्डलाधिकारी अलीराजपुर ने बताया कि विगत दिनों से वाट्सपग्रुप पर ग्रामीणों को भ्रमित करने के लिए मेसेज प्रसारित किया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र मथवाड़ में 20 करोड़ रूपये की लागत से अभ्यारण क्षेत्र तैयार किया जावेगा किन्तु स्टेट फाॅरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्युट जबलपुर द्वारा तैयार की गयी डी.पी. आर में इस राशि का उपयोग क्षेत्र में ईको टुरिज्म विकास, वन अच्छादन में बढ़ोतरी, चारागाह विकास, भु-जल संरक्षण कार्य, कृषकों एवं मजदूरों के लिये नये आय एवं रोजगार के साधनों का निर्माण एवं सहयोग प्रदान करने के लिये किया जावेगा। डी.पी.आर. का निर्माण क्षेत्र का विकास कार्य पूर्व में रह रहे निवासियों, वन एवं वन्य प्राणियों की जरूरतों को ध्यान में रख कर किया गया है ताकि आमजन एवं वन एवं वन्य प्राणियों के बीच संसाधनों को लेकर घर्षण को कम किया जा सके एवं वन्य प्राणियों द्वारा आये दिन मानव व वन्य जीवों के बीच संघर्ष की घटनाओं को कम किया जा सके। विकास कार्य सतत पोषणीय विकास की अवधारणा के बिंदुओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उक्त डी.पी.आर. में किसी भी रूप में अभ्यारण निर्माण का कोई भी प्रस्ताव नहीं है तथा किसी भी प्रकार का कोई विस्थापन कार्य प्रस्तावित नहीं है, साथ ही नागरिकों को वन अधिकार द्वारा प्रदाय वन क्षेत्रों के पट्टों पर भी उक्त कार्य से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडेगा।










Leave a Reply