राजू गायकवाड खेतिया पानसेमाल
*पानसेमल थाना क्षेत्र में एक खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी,घटना की जांच में जुटी पुलिस*
*पानसेमल खेतिया से******?

पानसेमल थाना अंतर्गत के ग्राम पन्नाली पिपरानी के पास एक खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई,घटना की जानकारी मिलते ही टीआई ओर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा थे। गुरुवार सुबह मिली जानकारी अनुसार डायल हड्रेड के पायलट प्रकाश राठौड़ और आरक्षक देवीसिंह खेड़कर को ग्रामीणों से खेत में शव होने की जानकारी मिलते ही, पानसेमल टीआई सुरेंद्र कनेश को पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।घटना बुधवार गुरुवार के दरमियानी रात्रि की बताई जा रही हैं,मृतक की पहचान इंदरसिंह पुत्र बाला मोरे के रूप में हुई हैं,जो एक शादी समारोह में शामिल हुआ था जिसके बाद उसका शव खेत में मिला था,युवक की मौत केसे हुई इसकी जांच की जा रही है, वहीं चोटों को देख मारपीट होने की संभावना भी जताई जा रही है।घटना के बाद से परिवार सहित क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है फिलहाल युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट ओर पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
खेतिया से राजु गायकवाड़ की विशेष रिपोर्ट










Leave a Reply