S J न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
*वन मेला 2024 का आयोजन दिनांक 22 से 25 फरवरी को अलिराजपुर में होगा*

अलीराजपुर वनमण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक श्री मयंक गुर्जर द्वारा बताया गया कि माननीय वन मंत्री श्री नागर सिंह चौहान के आदेशानुसार जिले में वन मेला 2024 को आयोजन दिनांक 22 से 25 फरवरी तक मंडी परिसर अलीराजपुर में आयोजित होगा। उन्होने बताया कि कोरोना काल के बाद से लघु वनोपज के उपयोग व उसके व्यापार में नई गति आई है। श्री चौहान की मंशानुरूप जिले के स्थानीय लघु वनोपज व वन औषधियों के लाभ के बारे में जागरूकता आए तथा उससे संबंधित ग्रामीणों को आजीविका में भी आर्थिक लाभ मिल सके । माननीय वन मंत्री की अनुशंसा पर मप्र राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रथम बार अलीराजपुर जिले में आयोजित होगा । इस मेले में प्रदेश के लघु वनोपजों के संग्रहणकर्ताओं , वनोषधियां के उत्पादों ,कृषकों , व्यापारियों ,हर्बल उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल होगे।










Leave a Reply