रोमांचक मुकाबले में देवरी ने 49 रन से सरखेडा को हराया

सागर से ब्यूरो चीफ ब्रजेश रजक

रोमांचक मुकाबले में देवरी ने 49 रन से सरखेडा को हराया*

सागर जिले गौरझामर अंतर्गत ग्राम मणि जमुनिया में भव्य क्रिकेट का आयोजन मडी प्रीमियर लीग सीजन 2 दर्शकों की तालियो की गड़गड़ाहट के बीच प्रतिदिन दो मैच संपन्न किए जा रहे हैं जिसमे उदघाटन मैच गौरझामर और मड़ीजमुनिया के बीच रहा आज के मुकाबले में देवरी एवम सरखेड़ा के बीच काफी रोमांचक मैच देखने मिला जिसको समय की कमी के कारण घटाकर 8 ओवर का किया गया अंपायर ने दोनों कप्तानों के बीच ट्रांस कराया देवरी ने जीता और बल्लेबाजी चुनी जिसमें 8 ओवर में देवरी के तूफानी बल्लेबाज पंकज की 49 रनों की पारी की बदौलत ताबड़तोड़ वेटिंग के दम पर विशाल 137 रन का स्कोर खड़ा किया नामुमकिन लगते स्कोर का पीछा करने उतरी सरखेड़ा टीम को 6 विकेट पर 89 रनों पर रोक लिया जिसमें स्पिनर और तेज गेंदबाजों की सराहनीय भूमिका देखने मिला फील्डिंग का स्तर भी इस मैच में काफी अच्छा दिखा टेनिस बॉल टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए कारगर सिद्ध होते हैं कई प्रतिभाएं इन्हीं प्रतियोगिताओं से होकर जिला एवं राज्य यहां तक की नेशनल तक खेलने का हुनर बना बैठे हैं आज के मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण करने के लिए मुख्य आथित्य प्राप्त हुआ आम आदमी पार्टी देवरी विधानसभा गौरझामर ब्लॉक अध्यक्ष अखलेश जैन जिनके कर कमलो द्वारा मैन ऑफ द मैच मेडल मैच में शानदार प्रदर्शन बल्लेबाजी के लिए पंकज जी को पहनाया गया प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच मनी जूनियर एवं रामगढ़ शहरी के बीच एवं दूसरा में संभावित गढ़ाकोटा एवं सुर्खी के मध्य होना है सुबह 11:00 बजे से मैच प्रारंभ हो जाते हैं चारों ओर दर्शकों की उपस्थिति एवं उच्चस्तरीय कामेंट्री, अनुभवी अंपायर ,खाने पीने की ग्राउंड पर व्यवस्था इस प्रतियोगिता में चार चांद लगा रही है प्रतियोगिता में टीम के लिए एंट्री फीस ₹700 एवं विजय पुरस्कार पांच अंको में रखा गया है नई टीम आने एवं दर्शकों के लिए पहुंच मार्ग नया पुल गोरझामर नाका पीपल के बाजू वाले रास्ते से ग्राउंड तक पहुंचा जा सकता है आज विशेष उपस्थिति आओ मणि क्रिकेट क्लब के सदस्य सचिन लोधी, सोमपाल लोधी, लकी लोधी, पवन लोधी मोहित लोधी शालू सेंगर उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!