विवेक चंद्र टीकमगढ़
अतिथि शिक्षको का जंगी प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट का किया घेराव..
सरकार पर लगाए बदा खिलाफी के आरोप..
टीकमगढ़
में अतिथि शिक्षको ने लंबित मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसय में जंगी प्रदर्शन किया। अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। अतिथि शिक्षको ने रैली निकाली इसके बाद अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है अतिथि शिक्षक जिला अध्यक्ष जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में जिले के समस्त अतिथि शिक्षको ने कलेक्टर टीकमगढ़ को पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा इतना ही नहीं अतिथि शिक्षको ने सरकार को चेतावनी तक दे डाली उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा 2 सितंबर 2023 को लाल परेड ग्राउंड भोपाल में महापंचायत आयोजित की गई थी
जिसने मामा जी द्वारा विभिन्न घोषणाएं की गई थी जो आज तक एक भी घोषणा पूर्ण नहीं की गई सरकार यदि हम लोगो की नही सुनती है तो भोपाल में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए हम लोग बाध्य होंगे जिनमे रबिंद सिंह बुंदेला, अमिताभ सिंह दांगी, विनोद अहिरवार,मुकेश अहिरवार, धर्मेंद्र प्रजापति, दीपक नामदेव ,रघुवीर अहिरवार, दीपू दांगी , मंगला चौधरी, प्रियंका अहिरवार, कविता विश्वकर्मा, समस्त सेंकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
टीकमगढ़ से विवेक चंद्र की रिपोर्ट
Leave a Reply