लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त
टीकमगढ़। खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देश के पालन में खनिज के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। जिसको लेकर सोमवार की सुबह खनिज अमले द्वारा गोपनीय तरीके से दिगौडा के आसपास आकस्मिक जांच की गई। जिसमें 1 ट्रैक्टर ट्राली फार्मट्रेक को खनिज बोल्डर का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। वाहन चालक शिवराज पिता जब्लू कुशवाहा निवासी धामना द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रैक्टर के मालिक शीलेंद्र राजा बुंदेला निवासी धामना का बताया जा रहा है। वही वाहन चालक मौके पर कोई अभिवाहन पास प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन को सहायक खनिज अधिकारी द्वारा जप्त कर पुलिस अभिरक्षा थाना दिगोडा में रखा गया। इसके पश्चात जांच में पुनः एक ट्रैक्टर ट्रॉली रेत खनिज का बिना अभिवाहन पास अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। मौके पर वाहन चालक संजू प्रताप वृंदावन लोहार निवासी सैराई द्वारा खनिज अमले को देखकर ट्रैक्टर ट्राली को लिधौरा रोड पर तेजी से भगाया गया। परंतु खनिज अमले द्वारा लगभग 2 किलोमीटर पीछा करके ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया। वाहन चालक द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन के मालिक गजेंद्र ठाकुर निवासी सैराई है। उक्त दोनों वाहनों के अवैध परिवहन प्रकरण तैयार कर निराकरण हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। खनिज अमले मे सहायक खनिज अधिकारी कुलदीप जैन सिपाही महेंद्र बुंदेला, पुष्पेंद्र खरे तथा ड्राइवर राजेश चढार शामिल रहे।
Leave a Reply