दिनेश यादव मैहर
मैहर जिले में अखिल भारतीय बालीवाल टूर्नामेंट संपन्न
आदर्श वॉलीबॉल क्लब मैहर के तत्वाधान में आयोजित एमपी बिरला कपअखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन माननीय श्री श्रीकांत चतुर्वेदी विधायक मैहर के मुख्य अतिथि माननीय श्री कमलेश सुहाने की अध्यक्षता श्रीमती रानी वाटड कलेक्टर मैहर डॉक्टर कैलाश जैन श्री हरि सिंह चौहान महासचिव वालीबाल संघ मध्य प्रदेश श्री विश्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया वरिष्ठ समाज सेबी की गरिमा मई उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चित्र पट पर पूजा अर्चना कर दिया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का कुछ भेंट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर महिला वर्ग फाइनल मैच केरल एवं पुणे के मध्य खेला गया जिसमें पुणे तीन एक से विजयी रही दोनों टीमों के बीच चार सेट खेले गए जिसमें सीधे सेटों में 25-16, 23- 25,25- 15,25- 17 पुणे की टीम विजयी रही, पुरुष वर्ग में यू पी स्पाईकर एवं पंजाब के मध्य खेला गया जिसमें पंजाब ने 5 सेटों का मैच खेला गया जिसमें 21-25,25-20, 25- 21,22- 25,15- 12 से पंजाब विजयी रही।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने कहा कि मैहर में खेलों के विकास के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देंगे भविष्य में और अच्छे बेहतर आयोजन किए जाएंगे अपने उद्बोधन में कमलेश सुहाने जी ने कहा कि मुझे इस बात की अति प्रसन्नता होती है कि मैहर जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन होते हैं इसके लिए मैं सभी आयोजन मंडल को बहुत-बहुत बधाई देता हूं मैहर में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री बी एल अग्रवाल श्री विश्वनाथ चौरसिया एवं माई की रसोई के संचालक धीरज पांडे जी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप मिश्रा पर नगर पालिका अध्यक्ष आर के सिंह धर्मेश घईअधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिलीप मिश्रा सूर्य प्रकाश चौरसिया रमापति गौतम विकास तिवारी जयंती महेश तिवारी नीरज गर्ग अरुण सिंह अरुण तनय मिश्रा सचिव टी आर बाजपेई राम सिंह अरुण तिवारी नीलू दरियानी अंबालाल संजय जादवानी कमल सावलानी छोटू मैनी मंजू सर सूर्यकांत द्विवेदी रियल द्विवेदी संतानी जीशहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे
Leave a Reply