दिनेश यादव मैहर
सबका सहयोग मिला तो मैहर जिले को सतना से भी आगे ले जाएंगे”- श्री कांत चतुर्वेदी*
मैहर :विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी रविवार शाम पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि मैहर अब तहसील से जिला बन चुका है अतः मैहर का तहसील स्वरूप बदल कर उसे जिले के रूप में स्थापित किये जाने की आवश्यकता है। आने वाले समय मे मैहर की कई सड़कें भी फोरलेन होनी है। अतः नगर के अतिक्रमण को हटाकर पथ विक्रेताओं को विस्थापित किये जाना जरूरी है। अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही किये जाने के पूर्व हाथ ठेला और पथ विक्रेताओं हेतु कुछ स्थान चिन्हित किये गए हैं जिनमें प्रमुख रूप से संकुटा तालाब के बगल से नगर पालिका का यार्ड, घंटाघर के पास पुरानी सब्जी मंडी, स्टेशन रोड स्थित चौपाटी, ब्रिज के दूसरी ओर पुराना संगीत विद्यालय का मैदान, पूर्व दरवाजा के पास, सतना रोड में ओंकार पैलेस के सामने आदि स्थान निश्चित किये गए हैं। बकायदा सूची बनाकर नम्बरिंग कर सभी को जगह अलॉट की गई है। संकुटा तालाब के बगल में बनाई गई चौपाटी में आने वाले दिनों में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, टीनशेड एवं बेंच लगाई जाएंगी साथ ही बच्चों हेतु झूले तथा मनोरंजन की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद भी यदि हाथ ठेला नहीं हटेंगे और चयनित स्थानों पर व्यवसाय नही करेंगे तो प्रशासन बलपूर्वक उन्हें हटाएगा। उन्होंने कहा कि जनता और व्यापारी नगर को सुंदर बनाने में सहयोग करें तो मैहर को हम सतना से भी आगे ले जाएंगे। बीते दिनों नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में हुए घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व बेवजह शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, उन्हें किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने सभी हाथ ठेला एवं पथ विक्रेताओं से व्यवथा में सहयोग करने तथा चिन्हित स्थानों पर तय मानकों के अनुरूप व्यवसाय करने का आग्रह किया है। पत्रकारों से भी उन्होंने सकारात्मक सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply