गंगा,गीता,और गायत्री कलयुग की मोक्ष दाता हैं, गिरधारी मालवीय

शकील खान मनावर

गंगा,गीता,और गायत्री कलयुग की मोक्ष दाता हैं, गिरधारी मालवीय,

मातृ शक्ति अखंड दीपक श्रद्धा संवर्धन रथ यात्रा का ग्राम पचखेडा में समापन।

मनावर नी. प्र.

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में मनावर तहसील में गायत्री शक्ति पीठ द्वारा निकाली गई जन्म शताब्दी श्रद्धा संवर्धन, अखंड दीपक रथ यात्रा का ग्राम पचखेड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। समापन अवसर पर रथ यात्रा के सहयोगी भारत मंडलोई, मणिशंकर राठौड़,प्रताप सिंह अंचल, मदन मंडोलाई तुकाराम मंडलोई उपस्थित थे।समापन समारोह के कार्य क्रम में

गिरधारी लाल मालवीय ने बताया कि गंगा, गीता, और गायत्री कलयुग की मोक्ष दाता है।हम गंगाजी में रोज स्नान नही कर सकते,लेकिन गीताजी का पाठ रोज करना चाहिए।,गायत्री मंत्र का रोज जाप करना चाहिए। गायत्री मंत्र के जाप करने से हमारा मन और बुद्धि निर्मल होती है।कहा गया मन चंगा तो कठौती में गंगा।मन के जीते जीत मन के हारे हार ,निर्मल मन हो तो रघु नायक शबरी के घर जाते हैं। गायत्री मंत्र के जाप से मनुष्य का मन,और बुद्धि निर्मल हो जाती है। हमारे शास्त्रों मे गायत्री मंत्र को अमृत, पारस ,कल्पवृक्ष ,कामधेनु बताया गया है ।

 

रथ यात्रा का उद्देश्य बताते हुए प्रताप सिंह अंचल ने बताया कि गांव में नियमित प्रभात फेरी निकाली जाय।घर में सुख शांति, समृद्धि के लिए घर के सभी परिजन सामूहिक मंत्र जप करें।बली वैश्य करे, बच्चो में संस्कार करवाए, गांव के मंदिर में साप्ताहिक सामूहिक साधना प्रारंभ करे। इस अवसर पर ग्राम के राधेश्याम पाटीदार, मोहन पाटीदार ,वासुदेव पाटीदार,रोहित पाटीदार,बसंत पाटीदार, पदमसिंह वास्केल, महेश चौहान,सुरेश वास्केल सहदेव पाटीदार,

एवम बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!