विपिन पटेल नरसिंहपुर
अंततः अतिक्रमण कार्य के प्लाट पर चला बुल्डोजर

तेंदूखेड़ा- तेंदूखेड़ा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वाले विभिन्न वार्डों के भूमि हीन हितग्राहियों को 119 आवास मुहैया कराये गये हैं। लेकिन इसी भूमि पर नगर के एक संपन्न व्यवसायी द्वारा अतिक्रमण कर आवास बनाया जा रहा था। जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाओं के साथ लिखित जानकारी नगर परिषद के सीएमओ से लेकर एसडीएम को दी गई थी। प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य तो रुकवा दिया गया था। लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर तीन नोटिस दिए जाने के बाद कार्यवाही की प्रतिक्षा की जा रही थी। वहीं शनिवार को नगर परिषद एवं राजस्व अमले ने अतिक्रमण स्थल पर पंहुचकर प्लाट पर बुल्डोजर चला दिया। इस कार्यवाही से निश्चित तौर पर अतिक्रमणों पर विराम भी लगेगा तथा ऐसे सक्षम लोग जो आवास योजना का लाभ लेते हुये शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अपनी मनमानी किया करते है उनके मंसूबों पर भी विराम लगेगा।










Leave a Reply