अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही। बोरी पुलिस के द्वारा वाहन एवं लाखों की अवैध शराब जप्त की

महेश गणावा आलीराजपुर

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही।

बोरी पुलिस के द्वारा वाहन एवं लाखों की अवैध शराब जप्त की।

 

 

 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय/परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक 08 फरवरी 2024 की दरम्यानी रात्रि में पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास को मुखबीर के माध्यम से टाण्डा जिला धार से शराब परिवहन किये जानें की सूचना मिली, जिस पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन मे त्‍वरित कार्यवाही करते हुये अवैध शराब परिवहन करनें वाले वाहन की घेराबन्‍दी हेतु थाना बोरी एवं थाना उदयगढ की पृथक-पृथक 02 टीमें बनाई गई। उक्त दोनों टीमों के द्वारा की जा रही,

पुलिस टीमें संयुक्तरूप से पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन मे अवैध शराब परिवहन की घेराबंदी की कार्यवाही कर रही थी, जिसके परिणाम स्‍वरूप बोरी पुलिस टीम को टाण्डा जिला धार तरफ से टक क्रं0 एमपी 09 एचएफ 9513 आते दिखा, जिसके चालक से पूछताछ करते उसके द्वारा वाहन खाली होना बताया, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा वाहन को चैक करते वाहन पीछे की तरफ से खाली होकर बंद था ,वाहन के उपर लगी त्रिपाल हटाकर चेक किये जाने पर पाया गया कि वाहन के आगे वाले भाग चालक की तरफ बडी मात्रा में अवैध शराब की पेटीयॉं रखी होना पाई, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालक तोलसिंह पिता मदन 35 साल, निवसी भोरकुण्डीया थाना रानापुर जिला झाबुआ तथा उसके सहायक विनोद पिता ज्ञानसिंह डावर निवासी ग्राम कोल्याबयडा थाना बोरी जिला अलीराजपुर से उक्त शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ की गई। दोनों के द्वारा पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देनें पर पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को घटनास्थल से गिरफतार कर, वाहन को कब्जे मे लेकर वाहन मे रखी शराब मात्रा 4075 लीटर कीमती 7,61,000/-रूपये एवं वाहन कीमती 30 लाख रू0 का जप्त कर अपराध क्रमांक अप. क्र. 30/2023, धारा 34(2),36,46 आब. एक्ट का दर्ज कर जांच में लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब परिवहन के संबंध में मुखबीर से सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपियों को गिरफताकर कुल 4075 लीटर अवैध शराब, कीमती 7,61,000रू0 एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 वाहन कुल कीमती 30 लाख रूपये के जप्त करनें मे सफलता मिली है। अवैध शराब परिवहन के संबंध् में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। उक्त अवैध शराब धरपकड की कार्यवाही में थाना बोरी, थाना उदयगढ एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट का संयुक्तरूप से सराहनीय योगदान रहा है।

 

चन्द्र शेखर आजाद नगर से महेश गणावा कि रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!