कलेक्टर आदित्य सिंह ने दुर्घटना स्थल का किया दौरा, राहत शिविर की व्यवस्थाएं देखी

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

 

*कलेक्टर आदित्य सिंह ने दुर्घटना स्थल का किया दौरा, राहत शिविर की व्यवस्थाएं देखी*

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिवन चौकसे के साथ शनिवार को ग्राम बैरागढ़ का दौरा कर वहां की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण किया। उन्होने आईटीआई में बनाये गये राहत शिविर पहुँच कर वहां पीड़ित परिवारों के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटिदार को निर्देश दिये कि दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के रहने खाने के लिये अच्छी व्यवस्था की जाए और उन्हें जो भी मदद चाहिए, हर संभव मदद की जाए। इस दौरान एसडीएम के.सी. परते तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष पाटिल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

दुर्घटना के दौरान आग में जले दस्तावेज फिर से दिलाये गये

कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि आईटीआई में निवासरत परिवारों में से 5 के बैंक खाते संबंधी दस्तावेज दुर्घटना के दौरान जल गये थे, उनकी नई पासबुक बनाने के लिये लीड बैंक प्रबन्धक के माध्यम से कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी तरह जिन परिवारों की समग्र आईडी संबंधी दस्तावेज अग्नि दुर्घटना में जल गये थे, उन्हें समग्र आईडी का प्रिंट उपलब्ध कराया गया।

साथ ही विधवा पेंशन संबंधी दस्तावेज जिन परिवारों के दुर्घटना के दौरान गुम हो गये थे, उन्हें नये दस्तावेज दिलाने की व्यवस्था नगर पालिका के माध्यम से की गई। नगर पालिका द्वारा आईटीआई में निवासरत परिवारों के चाय नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!