22वें स्थापना दिवस पर 14 फरवरी को निकलेगी,सांई पालकी यात्रा कलश लिए चलेगी महिलाए ,होगा विषाल भण्डारा पुरे मन्दिर परिसर को लाईटींग से सजाया गया

मुस्तीम मुगल आलीराजपुर

*22वें स्थापना दिवस पर 14 फरवरी को निकलेगी* *सांई पालकी यात्रा

कलश लिए चलेगी महिलाए

*होगा विषाल भण्डारा

पुरे मन्दिर परिसर को लाईटींग से सजाया गया*

 

आलीराजपुर नि.प्र.। 14 फरवरी, बुधवार को स्थानीय दाहोद नाका स्थित षिव साॅई ओंखा बाबा मन्दिर का 22वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इसके चलते मन्दिर समिति द्वारा एक दिवसीय धर्मिक कायर्क्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समिति सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे महाआरती के साथ मन्दिर प्रांगण से साॅई पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें साॅईनाथ महाराज पालकी में सवार होकर श्रद्धालुओं को आषिवार्द प्रदान करेंगे। पालकी यात्रा नगर के दाहोद नाका, झण्डा चैक, बहारपुरा, एम.जी. रोड़, प्रतापगंज मार्ग, सिनेमा चैराहा, होली टवड़ा, रणछोड़राय मार्ग होते हुए बस स्टेण्ड से वापस पोस्ट आफीस होते हुए, मन्दिर पहुॅचेगी, इसके बाद भगवान साॅईनाथ की महाआरती कर प्रसादी का वितरण होगा। इसके बाद शाम 4 बजे से विषाल भण्डारे का आयोजन मन्दिर प्रागण में किया जायेगा। आयोजन के चलते पूरे मन्दिर प्रांगण को विद्युत सज्जा की गई है। मन्दिर में फुल बंगला बनाया जाएगा। पुरे नगर में अनाउसमेंट कर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है।

साॅई मन्दिर के पूजारी कैलाषचन्द्र शर्मा ने बताया कि पालकी यात्रा में महिलाए व बालिका सिर पर कलष लेकर चलेंगी। इसके अलावा बाबा साॅईरथ सहित अन्य आकषर्ण रहेंगे। साॅई मन्दिर सेवा समिति, साॅई मन्दिर भक्त मण्डल, बाबा साॅई ग्रुप, महिला भक्त मण्डल सहित अनेक धामिर्क संगठनों ने एक दिवसीय कायर्क्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आव्हान किया है। कायर्क्रम में आम्बुआ, भाबरा, जोबट, नानपुर, कुक्षी, छोटा उदयपुर, उमराली, कट्ठीवाड़ा, सोण्डवा सहित अनेक स्थानों के भक्तजन भी शामिल होंगे।

 

Sj न्यूज जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर की रिपोर्ट

 

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!