दिनेश यादव मैहर
*आदर्श वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में एमपी बिरला कप का महाकुंभ 9 फरवरी से मैहर में होगा शुरू*
मां शारदा की नगरी अलाउद्दीन स्टेडियम में अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 9 फरवरी से होने जा रहा है,जिसका समापन 11 फरवरी को होगा जिसमें पूरे भारत से टीमे पहुंच रही हैं,टूर्नामेंट महिला और पुरुष वर्ग की टीमो का होगा,पुरुष वर्ग में देहरादून,पंजाब,हैदराबाद रेड आर्मी,केरल, UPस्पाईकर,और मेजबान टीम मैहर रहेगी,महिला वर्ग में साई केरल,राजस्थान, कोलकाता,हरियाणा, महाराष्ट्र पुणे,छत्तीसगढ़ रायपुर,जैसी टीमे रहेगी आपको बता दें कि हर टीम में राष्ट्रीय स्तर वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेयर हैं जो अपने खेल का प्रदर्शन मां शारदा की नगरी में दिखाएंगे जिले के सभी नागरिकों से निवेदन है कि खेल मैदान अलाउद्दीन स्टेडियम पहुंचकर मैच का आनंद उठाएं
Leave a Reply