लोकनिर्माण मंत्री से मिले विधायक’, विभिन्न सड़कों के निर्माण की रखी मांग

विपिन पटेल नरसिंहपुर

लोकनिर्माण मंत्री से मिले विधायक’

‘विभिन्न सड़कों के निर्माण की रखी मांग’ ‘नर्मदा घाटों तक सड़कों को प्राथमिकता’ तेंदूखेड़ा- विगत दिनों तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह से मिले, एवं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्रामों की सड़कों के निर्माण की मांग रखते हुए श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नर्मदा घाटों पर सड़क मार्ग निर्माण को प्राथमिकता से पूर्ण करने की मांग की है। लोकनिर्माण मंत्री को सौंपी गई सूची में लिंगा भौंरझिर से नर्मदा घाट तक, भूमिया ढाना से नर्मदा घाट, कोठिया से नर्मदा घाट, घघरोला कला से घघरोला खुर्द तक, छत्तरपुर से नर्मदा घाट तक नैनवारा से नर्मदा घाट तक, खैरी खुर्द तिराहा से नर्मदा घाट तक, बिल्थारी से नर्मदा घाट तक सड़क, गाडरवारा तेंदूखेड़ा मार्ग से भैंसा खुर्द सड़क देगुंवा से सुपारी होते हुए सडूमर तक, गुनवे से हरिजन टोला होते हुए सडूमर तक, नया गांव से सुपारी मंहगुंवा मुख्य सड़क तक, सुन्हेटी काचरकोना ईश्वरपुर पहुंच मार्ग तक, ढोडा केसला से मुख्य सड़क से जंगल माता की मढिया तक नर्मदा की ओर सड़क, घघरोला कला जयराम कौरव के खेत से लिंगा खुर्द ग्राम की सड़क, चीकसा से भिंडवार, टिमरावन से पलोहा तक, नया गांव से सडूमर होते हुए कोठिया घाट तक सड़क, मंहगुंवा गुनवे से सिंगोटा टोला होते हुए हरिजन टोला तक सड़क, भैरोपुर से बेरखेड़ी तक सड़क, काटजूनगर से कुटी घाट तक सड़क, टिमरावन से काटजूनगर की ओर मंदिर से टोला तक सड़क, झिरिया से चामचैन बिचुआ तक थरैरी से टोला की ओर, जेतपुर से गाडरवारा मुख्य सड़क,मार्ग तक, टेकापार से काचरकोना एवं टेकापार से ग्वारी चौराहे तक सड़क निर्माण की मांग की गई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!